• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Vicky Katrina Fight Reason: विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ के साथ पहली मुलाकात का किस्सा किया याद, 'सब कुछ स्क्रिप्टेड होता है लेकिन...'

विक्की कौशल और कटरीना कैफ इंडस्ट्री के क्यूट कपल्स में से एक हैं। कटरीना-विकी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन बेहतरीन बॉन्ड शेयर करते हैं।
featured-img

Vicky Katrina Fight Reason: विक्की कौशल और कटरीना कैफ इंडस्ट्री के क्यूट कपल्स में से एक हैं। कटरीना-विकी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन बेहतरीन बॉन्ड शेयर करते हैं। इस समय विक्की कौसल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ का प्रमोशन करने लगे हुए है। कुछ वक्त पहले विकी कौशल ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि कटरीना से उनकी किस बात पर लड़ाई हो जाती है। एक्टर ने अपनी पहली मुलाकात से लेकर लड़ाई तक का हर किस्सा शेयर किया है।

सामने आई विकी-कटरीना की लड़ाई की वजह

करण जौहर ने हंसते हुए खुद इस बात का खुलासा किया था कि एक बार वो विक्की के घर गए थे, तो उनके पास एक अलमारी रखने की जगह भी नहीं थी। इस बात पर विक्की ने कहा था, “उसे डेढ़ कमरे मिले हैं और मेरे पास सिर्फ एक अलमारी है, जो कि जल्दी कबोर्ड में बदल सकती है.” करण ने इस बात पर कहा, “उसे अलमारी के लिए इतनी बड़ी जगह की जरूरत होगी, आखिर वो एक हीरोइन,स्टार है.” ये सुनने के बाद तो सिद्धार्थ मल्होत्रा भी जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं।

इस दिन हुई थी कपल की शादी

एक्टर और कटरीना कैफ कुछ सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 9 दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने अपने रिलेशनशिप को ओपन नहीं किया था। फैंस ने इस क्यूट कपल को ‘विकेट’ नाम भी दिया है।

विक्की और कटरीना वर्क फ्रंट

विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली फिल्म ‘बैड न्यूज’ थी, जिसमें वो तृप्ति डिमरी और एमी विर्क के साथ नजर आए थे। अब वो पीरियड वॉर एक्शन ड्रामा फिल्म ‘छावा’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी हैं।

यह भी पढ़े: Mawra Hocane : कौन हैं मावरा होकेन ? बॉलीवुड से क्या है, इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस का कनेक्शन...

यह भी पढ़े: Kapil Sharma : नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन की तैयारी, कपिल ने कहा...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो