• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Friendship Day Film: फ्रेंडशिप डे के अवसर पर देखें ये बॉलीवुड फिल्म्स, पुरानी यादें हो जाएंगी फिर से ताजा

Friendship Day Film: अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता है। परन्तु जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं ये दिन खास नहीं रहता, परन्तु बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई फिल्में बनाई गई जो दोस्ती के लिए मिसाल है।...
featured-img
Friendship Day Film(photo-google)

Friendship Day Film: अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता है। परन्तु जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं ये दिन खास नहीं रहता, परन्तु बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई फिल्में बनाई गई जो दोस्ती के लिए मिसाल है। इन फिल्मों को देख कर आपको भी आपके बचपन के पुराने दिन याद आजाएंगे। बता दें कि हिंदी सिनेमा में कई फिल्में और सीरीज दोस्ती पर बनाई गई है, जिसे आज भी देख कर आपका दिल खुश हो जाएगा।

आरआरआर

सबसे पहले नंबर पर आती हैं एस.एस राजामौली द्वारा डायरेक्ट फिल्म 'आरआरआर', जो कि साल 2022 की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में आपको दोस्ती की मिसाल देखने को मिलेंगी। इसमें भीम (जूनियर एनटीआर) और राम (राम चरण) की दोस्ती को बहुत अच्छे से दिखाया गया है। इस फिल्म की स्टोरी और इस फिल्म के गाने सबसे सुपरहिट है। खासकर 'नाटू नाटू' सॉन्ग।

थ्री इडियट्स

दूसरे नंबर पर आती हैं राजकुमार हिरानी की फिल्म 'थ्री इडियट्स' जो कि बचपन की याद ताजा कर देती हैं। फिल्म में तीन दोस्त इंजीनियरिंग कॉलेज में मिलते हैं। अपने करियर गोल्स पर फोकस करने के लिए एक-दूसरे की मदद करते हैं। साथ ही फिल्म में आपको दोस्ती की मिसाल देखने को मिलेंगी, फिल्म को देख आपको अपने कॉलेज के दिन याद आजाएंगे।

छिछोरे

फिल्म 'छिछोरे' ये फिल्म भी आपको दोस्ती का रिश्ता दिखाएंगी। इसमें दोस्ती का एक अनोखे अंदाज देखने को मिलेगा। बता दें कि इस फिल्म को बेस्ट हिन्दी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, जैसे कई स्टार्स शामिल है।

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा

इस फिल्म में तीन दोस्त ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल की कहानी दिखाई हैं। 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' को देख आप भी इमोशनल हो जाएंगे। इसमें इमोशनल सीन के साथ आपको कॉमेडी भी देखने को मिलेंगी, यह फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी। जिसके बाद से आज भी इस फिल्म को उतना ही प्यार दिया जाता है।

यह भी पढ़े: Vedaa Trailer: रिलीज़ हुआ वेदा का धमाकेदार ट्रेलर, फिल्म में दिखेगा एक्टर का एक्शन

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो