• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Donald Trump Inaugration: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में एस. जयशंकर ने निभाई अहम भूमिका, पहली पंक्ति में शामिल

Donald Trump Inaugration: वाशिंगटन डीसी में आयोजित डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व किया। जयशंकर ने इस ऐतिहासिक अवसर पर...
featured-img

Donald Trump Inaugration: वाशिंगटन डीसी में आयोजित डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व किया। जयशंकर ने इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री का एक पत्र नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति को सौंपा।

सूत्रों के अनुसार, एस. जयशंकर को शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रमुख वैश्विक हस्तियों के बीच पहली पंक्ति में बैठाया गया। इस अवसर पर उन्होंने ट्वीट कर कहा, "विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री के विशेष दूत के रूप में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात है।" सूत्रों ने बताया कि भारत की सामान्य परंपरा के अनुसार, सरकार प्रमुखों और राष्ट्राध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में विशेष दूत भेजे जाते हैं। यह भारत-अमेरिका के मजबूत संबंधों को दर्शाने का भी एक प्रतीकात्मक कदम है।

डोनाल्ड ट्रंप बने 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति

डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में यूएस कैपिटल में एक इनडोर समारोह के दौरान 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण की प्रक्रिया को अमेरिकी मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने संपन्न किया। इससे पहले, जेडी वांस ने 50वें अमेरिकी उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, "आज अमेरिका का 'स्वर्णिम युग' शुरू हो चुका है और यह दिन देश के लिए 'मुक्ति दिवस' है।"

ट्रंप के कार्यकाल का पहला दिन: निर्णायक फैसले

शपथ ग्रहण के तुरंत बाद, राष्ट्रपति ट्रंप ने आठ कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए। इन आदेशों के तहत उन्होंने पिछले जो बाइडेन प्रशासन के 78 फैसलों को रद्द कर दिया और अमेरिका को पेरिस जलवायु संधि से बाहर निकालने का निर्णय लिया।

ट्रंप ने 6 जनवरी, 2021 को अमेरिकी कैपिटल दंगे में शामिल 1,500 आरोपियों को माफी दी और अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से बाहर निकलने का आदेश भी जारी किया। इसके साथ ही, उन्होंने लोकप्रिय शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक को अमेरिका में 75 दिनों तक संचालन की अनुमति प्रदान की। डोनाल्ड ट्रंप के इन फैसलों ने उनके प्रशासन के सख्त और निर्णायक रुख का संकेत दिया है। भारत और अमेरिका के संबंधों में यह नई शुरुआत संभावनाओं से भरी मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें: Donald Trump 2.0: अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के बीच ट्रंप का दूसरा कार्यकाल, जानें कौन-कौन होगा शामिल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो