• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ebrahim Raisi Death: राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद ईरान में चुनाव का एलान, इस दिन इलेक्शन

Ebrahim Raisi Death: तेहरान। ईरान ने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत के बाद बड़ा एलान किया है। राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद ईरान में चुनाव करवाने का फैसला हो गया है। यह जानकारी ईरान की...
featured-img

Ebrahim Raisi Death: तेहरान। ईरान ने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत के बाद बड़ा एलान किया है। राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद ईरान में चुनाव करवाने का फैसला हो गया है। यह जानकारी ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए ने दी। उसने कहा कि ईरानी सरकार ने सोमवार को निर्णय लिया कि देश में 14वें राष्ट्रपति का चुनाव 28 जून को होगा।

गार्जियन काउंसिल की बैठक

शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार चुनाव की तारीख एक बैठक में तय की गई। जिसमें ईरान के वाइस प्रेसीडेंट मोहम्मद मोखबर, न्यायपालिका प्रमुख घोलमहोसिन मोहसेनी एजेई और संसद अध्यक्ष मोहम्मद बाकर क़ालिबाफ़, कानूनी मामलों के उपाध्यक्ष मोहम्मद देहकान और संवैधानिक परिषद और आंतरिक मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। जिसमें निर्णय हुआ कि चुनाव के लिए रजिस्ट्रेशन 30 मई से 3 जून तक किया जाएगा।

ईरानी संविधान में क्या लिखा

वहीं उम्मीदवार 12 से 27 जून तक चुनावी अभियान चला सकते हैं। जिसके बाद ईरान में 14वां राष्ट्रपति (Ebrahim Raisi Death) चुनाव 28 जून को होगा। ईरानी संविधान के अनुच्छेद 131 के अनुसार राष्ट्रपति कर्तव्यों का पालन करने में असमर्थ है। तो फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट एग्जीक्यूटिव ब्रांच की कमान संभालेगा। इसके साथ ही अंतरिम राष्ट्रपति को अधिकतम 50 दिनों के भीतर नए राष्ट्रपति के चुनाव की व्यवस्था करनी होती है।

राष्ट्रपति रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश

आपको बता दे कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुलाहियान, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती, अंगरक्षक टीम के प्रमुख मेहदी मौसवी सहित उनकी टीम के कई सदस्यों की सोमवार को मारे जाने की पुष्टि हो गई है। इन सबको लेकर जा रहे सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसका मलबा ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 670 किलोमीटर दूर वरजाकान काउंटी के पास मिला था।

यह भी पढ़े: हेलीकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत सभी सवारों की मौत

यह भी पढ़े: किर्गिस्तान में हिंसा के बाद तनाव, 540 छात्रों को वापस लाएगा पाकिस्तान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो