• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Iran Israel War: हमास के प्रमुख नेताओं के खात्मे के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ा, भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की अहम एडवायजरी

Iran Israel War: हमास (Hamas) और इजरायल (Israel) के बीच की जंग थमने की बजाय पूरे मिडल ईस्ट में फैलने की कगार पर पहुंच गई है। हाल ही में इजरायल (Iran Israel War) ने हमास और हिजबुल्लाह के शीर्ष नेताओं...
featured-img
Iran Israel War

Iran Israel War: हमास (Hamas) और इजरायल (Israel) के बीच की जंग थमने की बजाय पूरे मिडल ईस्ट में फैलने की कगार पर पहुंच गई है। हाल ही में इजरायल (Iran Israel War) ने हमास और हिजबुल्लाह के शीर्ष नेताओं को मार गिराया था। इनमें से हमास प्रमुख इस्माइल हनीयेह (Haniyeh) की हत्या ईरान की राजधानी तेहरान में ही की गई। हनीयेह की मौत की घोषणा ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स और हमास ने की थी।

हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुकर को मार गिराया:

इससे पहले इजरायल ने मंगलवार को बेरूत में हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुकर (Fuad Shukr) को मार गिराया था। उसने इसे पिछले सप्ताह गोलान हाइट्स पर किए गए घातक रॉकेट हमले की जवाबी कार्रवाई बताया। इसके कुछ ही घंटों बाद हनीयेह की ईरानी राजधानी तेहरान में हत्या कर दी गई। हाल ही में इजरायली सेना ने हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद दाइफ (Mohammad Deif) को भी मार गिराने की घोषणा की।

ये देश हैं इस युद्ध में शामिल:

हमास और हिजबुल्लाह नेताओं की हत्याएं गाजा युद्ध के दौरान क्षेत्रीय तनाव को बढ़ाने वाली साबित हुई हैं। इस युद्ध में अब सीरिया, लेबनान, इराक और यमन में ईरान समर्थित समूह शामिल हो गए हैं। इस घटना के बाद भारत और कई अन्य देश इस क्षेत्र को लेकर सावधानी बरत रहे हैं। क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बाद इजरायल में भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है।

भारतीय दूतावास हुआ अलर्ट:

इजरायल में भारतीय नागरिकों के लिए यह सलाह बेरूत में भारतीय दूतावास द्वारा भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक लेबनान की यात्रा न करने की सख्त सलाह दिए जाने के एक दिन बाद आई है। साथ ही जो भारतीय लेबनान में मौजूद थे, उन्हें भी वहां से जल्द से जल्द निकलने की सलाह दी गई है। एयर इंडिया ने कल इजराइल के तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों को भी तत्काल प्रभाव से 8 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने जताई चिंता:

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने गुरुवार देर रात कहा कि वह क्षेत्र में बढ़ते तनाव को लेकर "बहुत चिंतित" हैं, उन्होंने कहा कि हनीयेह की हत्या से स्थिति में "कोई मदद नहीं मिली"। हिजबुल्लाह के करीबी सूत्रों ने कहा कि ईरानी अधिकारियों ने बुधवार को तेहरान में तथाकथित "प्रतिरोध की धुरी" के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की। ये समूह इजरायल के खिलाफ ईरान और उसके समर्थक देश और संगठनों का है।

इजरायल के खिलाफ विरोधियों की रणनीति:

सूत्रों के हवाले से अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इस बैठक में इजरायल को घेरने की रणनीति बनाई गई। इसमें दो विकल्प सामने रखे गए कि ये सभी सहयोगी एक साथ प्रतिक्रिया दें या प्रत्येक पक्ष चरणबद्ध तरीके से सामने आए। दूसरी तरफ इजरायल किसी भी तरह के समझौते या बातचीत से मसले को सुलझाने के अंदाज में बिल्कुल नजर नहीं आ रहा है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि इजरायल के दुश्मनों को किसी भी तरह के आक्रमण की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: Hamas Israel War: इजरायल के ताबड़तोड़ अटैक से खात्मे की ओर हमास, अब बचे सिर्फ ये तीन लीडर्स

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो