North Korea Balloons: किम जोंग उन ने पड़ोसी देश पर गिराए मलमूत्र भरे 600 गुब्बारे, दक्षिण कोरिया में इमरजेंसी अलर्ट जारी
North Korea Balloons: सियोल। उत्तर कोरिया के किम जोंग उन ने एक बार फिर शनिवार रात मलमूत्र और कचरा भरे 600 से अधिक गुब्बारे दक्षिण कोरिया में गिराए है। बता दे इससे पहले बुधवार (North Korea Balloons) को भी किम जोंग उन ने उपहार का नाम देकर कचरा और मलमूत्र लिए कई सौ गुब्बारे राजधानी सियोल (North Korea Balloons) में गिराए थे। जिस पर दक्षिण कोरिया ने आक्रोश भी जताया था।
ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ का बयान
दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि सीमा पार से उत्तर कोरिया ने 600 गुब्बारे भेजे हैं। जिनमें कचरा भरा हुआ है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि गुब्बारे सिगरेट बड, गंदे कपड़े, प्लास्टिक का कचरा, कार्डबोर्ड, मलमूत्र जैसी गंदगी लेकर शनिवार रात से रविवार सुबह दस बजे तक आए है। जिसके बाद दक्षिण कोरिया की तरफ से विशेष सूट पहने कर्मियों को कूड़े के ढेर को इकठ्ठा करते देखा गया है।
देश में आपातकालीन अलर्ट जारी
उत्तरी ग्योंगसांग और गैंगवान प्रांत और सियोल के कुछ हिस्सों में रविवार को आपातकालीन अलर्ट जारी किया गया था। वहां के लोगों से गुब्बारों के संपर्क में नहीं आने का आग्रह करते हुए पुलिस को सूचित करने को कहा गया था। दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया (North Korea Balloons) के तानाशाह किम जोंग उन की उकसावे वाली कार्रवाई को तर्कहीन करार दिया है। इसके ही दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को चेतावनी भी दी है।
ये युद्धविराम समझौते के खिलाफ
दक्षिण कोरिया ने कहा कि उत्तर कोरिया गुब्बारों की बमबारी बंद नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कठोर जवाबी कदम उठाए जाएंगे। इस कार्रवाई को दक्षिण कोरिया ने युद्धविराम समझौते के खिलाफ बताया है। जिस समझौता के तहत 1950-53 के युद्ध में शत्रुता समाप्त हुई थी। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया केसीएनए ने उप रक्षा मंत्री के हवाले से गुब्बारों की बमबारी को अस्थायी रूप से बंद करने की बात कही है।
यह भी पढ़े: देश का कौन बनेगा सरताज ? बीजेपी की हैट्रिक या INDIA 295 पार ?
यह भी पढ़े: एसआईटी ने प्रज्वल रेवन्ना को एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार, आज कोर्ट...
.