Pakistan Railway Station Blast: बलूचिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम ब्लास्ट, 24 की मौत 40 से अधिक घायल
Pakistan Railway Station Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक बम धमाके में कम से कम 24 लोगों की जान चली गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। यह धमाका तब हुआ जब एक ट्रेन प्लेटफॉर्म से पेशावर के लिए प्रस्थान करने के लिए तैयार थी। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, धमाके की प्रकृति की जांच अभी की जा रही है।
आत्मघाती विस्फोट का शक
क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहम्मद बलोच ने कहा कि घटना "आत्मघाती विस्फोट" लगती है, लेकिन अभी यह कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने बताया कि जांच जारी है और विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए सुराग जुटाए जा रहे हैं।
मीडिया से बात करते हुए, एसएसपी बलोच ने बताया कि घटना के वक्त लगभग 100 लोग रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं, और बम डिस्पोजल स्क्वॉड वहां सबूत इकट्ठा कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि घायलों में से कई की हालत गंभीर होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
अगस्त में भी हुआ था हमला
बलूचिस्तान, जो पाकिस्तान का सबसे बड़ा और गरीब प्रांत है, अक्सर उग्रवादी गतिविधियों का शिकार रहा है। इस प्रांत में कुछ समूह अलगाववादी आंदोलनों के चलते हमले करते रहे हैं। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) जैसे समूह अक्सर सुरक्षा बलों और अन्य प्रांतों के लोगों को निशाना बनाते हैं। अगस्त में बीएलए ने एक बड़े हमले की जिम्मेदारी ली थी जिसमें 39 लोग मारे गए थे।
धमाके के बाद वहां के अस्पतालों में आपातकाल घोषित किया गया है, और घायलों का इलाज किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर हुए इस हमले की अभी तक किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
यह भी पढ़ें: कौन है सूसी विल्स जिन्हें ट्रंप ने बनाया चीफ ऑफ स्टाफ, अमेरिका में पहली बार महिला को मिला ये पद
.