IPL 2024 CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खुशखबरी, टीम के साथ वापस जुड़े ये 2 बड़े खिलाड़ी
IPL 2024 CSK: आईपीएल 2024 के इस सीजन में अब तक 50 से अधिक मुकाबले खेले जा चुके हैं। फिलहाल पॉइंट्स टेबल में अंतिम चार में जगह बनाने के लिए कई टीमों में जोरदार टक्कर (IPL 2024 CSK) देखने को मिल रही है। ऐसा ही कुछ हाल चेन्नई सुपर किंग्स का देखने को मिल रहा है। इस सीजन में धोनी की जगह चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ संभाल रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2024 का सफर अब तक इतना ख़ास नहीं रहा है। लेकिन अब टीम के लिए बाकी मैचों के लिए खुशखबरी आ रही है।
टीम से साथ जुड़े ये 2 बड़े खिलाड़ी:
बता दें इस सीजन में चेन्नई की गेंदबाज़ी काफी शानदार रही है। लेकिन इसके बाद भी चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप चार से बाहर हो गई है। अब धोनी की टीम के सामने प्लेऑफ में पहुंचने की चुनौती रहेगी। चेन्नई की टीम में मथीशा पथिराना और महीश तिक्षणा की वापसी हुई है। इन दोनों के आने से CSK की टीम काफी मजबूत नज़र आने लग गई है। मथीशा पथिराना और महीश तिक्षणा पंजाब के खिलाफ मैच के बाद स्वदेश लौट गए थे। अब ये दोनों खिलाड़ी 5 मई को होने वाले मैच खेलते नज़र आएंगे।
मुस्तफिजुर के जाने से लगा झटका:
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर बनी हुई है। चेन्नई की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी मैचों में दमदार प्रदर्शन करना होगा। चेन्नई की टीम में जहां एक तरफ मथीशा पथिराना और महीश तिक्षणा की वापसी हुई है, वहीं दूसरी तरफ टीम के स्टार गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान सीजन बीच में छोड़कर बांग्लादेश वापस लौट गए हैं। इस समय बांग्लादेश की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त है।
पंजाब के खिलाफ अगला मुकाबला:
बता दें चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के लिए अगला मुकाबला बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। 5 मई यानी रविवार को चेन्नई की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला में खेलेगी। इस मैच में जीतकर चेन्नई की टीम एक बार फिर टॉप चार में वापसी करना चाहेगी।
चेन्नई सुपर किंग की टीम:
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जाडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, रचिन रवींद्र, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हैंगरगेकर, महेश थीक्षाना, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश और रिचर्ड ग्लीसन।
ये भी पढ़ें: 2024 T20 Word Cup: इस बार टी20 वर्ल्ड कप में पिछली बार से कितनी बदली भारत की टीम...
.