• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IPL 2024 MI vs KKR: आईपीएल में मुंबई के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला आज, केकेआर से होगी भिड़ंत

featured-img

IPL 2024 MI vs KKR: आईपीएल 2024 में इस बार बल्लेबाज़ों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। इस सीजन के 50वें मैच में भी जमकर चौके-छक्के लगे। गुरुवार को खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हरा दिया। आईपीएल में शुक्रवार को भी एक जबरदस्त मुकाबला (IPL 2024 MI vs KKR) देखने को मिलेगा। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 51वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी ये ख़ास जानकारियां...

मुंबई के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला:

इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए अब तक का सफर इतना आसान नहीं रहा है। हार्दिक पंड्या वाली मुंबई की टीम पर अब प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। आज केकेआर के खिलाफ यह मुकाबला मुंबई इंडियंस के लिए 'करो या मरो' का रहेगा। मुंबई की टीम के लिए इस सीजन में उनकी बल्लेबाज़ी चिंता का विषय बनी हुई है। मुंबई के लिए रोहित शर्मा के अलावा कोई बल्लेबाज़ कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाया है। ऐसे में आज मुंबई को अगर जीत दर्ज करनी है तो उनके बल्लेबाज़ों को शानदार प्रदर्शन करना होगा।

केकेआर को मैच से पहले लगा तगड़ा झटका:

इस मैच में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो केकेआर का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है। लेकिन इस मैच से पहले कोलकाता को बड़ा झटका लगा है। केकेआर के प्रमुख गेंदबाज हर्षित राणा इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते बीसीसीआई ने उनपर एक मैच का बैन लगा दिया है। ऐसे में मुंबई के खिलाफ होने वाले इस मैच में हर्षित राणा की जगह अनुकूल रॉय टीम में शामिल हो सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

मुंबई इंडियंस: इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी और जसप्रीत बुमराह।

कोलकाता नाइट राइडर्स:  श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा।

ये भी पढ़ें: भारत के अलावा ये पांच टीमें भी कर चुकी हैं टी-20 विश्वकप के लिए अपनी टीम की घोषणा, पढ़ें पूरी जानकारी...

ये भी पढ़ें: 2024 T20 Word Cup: इस बार टी20 वर्ल्ड कप में पिछली बार से कितनी बदली भारत की टीम...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो