• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IPL 2024 PBKS eliminated: आरसीबी के खिलाफ हार के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई पंजाब किंग्स...

IPL 2024 PBKS eliminated: आईपीएल 2024 में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने 60 रनों से जीत दर्ज की। दोनों ही टीमों के लिए यह निर्णायक मुकाबला था। इस हार के साथ एक बार फिर पंजाब (IPL 2024...
featured-img

IPL 2024 PBKS eliminated: आईपीएल 2024 में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने 60 रनों से जीत दर्ज की। दोनों ही टीमों के लिए यह निर्णायक मुकाबला था। इस हार के साथ एक बार फिर पंजाब (IPL 2024 PBKS eliminated) की टीम आईपीएल खिताब जीतने का सपना टूट गया। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी की टीम इस जीत के साथ प्लेऑफ की रेस में बरक़रार है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने पंजाब के सामने 242 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में पंजाब की टीम 181 रन पर ऑलआउट हो गई।

विराट कोहली की जबरदस्त पारी:

इस मैच में आरसीबी के लिए एक बार फिर विराट कोहली संकटमोचक बने। कोहली ने इस मुकाबले में पंजाब के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। कोहली ने 47 गेंदों पर 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 92 रनों की पारी खेली। कोहली अपने एक और आईपीएल शतक से मात्र आठ रन पहले अर्शदीप सिंह का शिकार बन गए। बता दें इस मैच के पहले ही ओवर में विराट कोहली को जीवनदान मिला था। उसका फायदा कोहली ने भरपूर उठाया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

रजत पाटीदार ने भी खेली तूफानी पारी:

आरसीबी ने पंजाब के सामने मैच जीत के लिए 242 रनों का बड़ा टारगेट रखा था। आरसीबी के लिए कोहली के अलावा रजत पाटीदार ने भी धमाकेदार बल्लेबाज़ी की। रजत पाटीदार ने सिर्फ 21 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्कों की सहायता से अपनी फिफ्टी पूरी की। पाटीदार 55 रनों के स्कोर पर सेम कुरेन का शिकार बने। पाटीदार ने कोहली के साथ मिलकर तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए रन रेट को गिरने नहीं दिया। आरसीबी को अगले कुछ मैचों में भी पाटीदार से कुछ इसी तरह की बल्लेबाज़ी की उम्मीद रहेगी।

प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई पंजाब किंग्स...

पंजाब की टीम को अपने होम ग्राउंड पर बड़ी हार के कारण प्लेऑफ से बाहर होना पड़ा। आरसीबी के 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय एक वक्त पंजाब की टीम ने मैच पर अपनी पकड़ बना ली थी। पंजाब ने आठ ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए थे। रिली रोसो ने 8 चौके और दो छक्के की मदद से सिर्फ 21 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है। लेकिन उनके आउट होने के बाद पंजाब की टीम बिखर गई। इस हार के साथ पंजाब प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई।

ये भी पढ़ें: भारत के अलावा ये पांच टीमें भी कर चुकी हैं टी-20 विश्वकप के लिए अपनी टीम की घोषणा, पढ़ें पूरी जानकारी...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो