• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IPL 2024 RCB: आरसीबी ने किया प्लेऑफ में प्रवेश, अब खिताब पर रहेगी नज़र

IPL 2024 RCB: आईपीएल 2024 के लिए प्लेऑफ की चारों टीमों के नाम फाइनल हो गए हैं। आईपीएल में शनिवार को आरसीबी ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बड़ी जीत (IPL 2024 RCB) दर्ज करते हुए प्लेऑफ में जाने का रास्ता...
featured-img

IPL 2024 RCB: आईपीएल 2024 के लिए प्लेऑफ की चारों टीमों के नाम फाइनल हो गए हैं। आईपीएल में शनिवार को आरसीबी ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बड़ी जीत (IPL 2024 RCB) दर्ज करते हुए प्लेऑफ में जाने का रास्ता तय किया। हालांकि आरसीबी और चेन्नई के अंक तालिका में पॉइंट्स बराबर थे लेकिन रन रेट के आधार पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को प्लेऑफ के लिए एंट्री मिली। आईपीएल के शुरूआती मैचों में हार के बाद आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बहुत कम नज़र आ रहे थे। लेकिन आरसीबी के खिलाड़ियों ने दमदार वापसी करते हुए अंतिम-4 में जगह बना ली।

बेहद मुश्किल थी प्लेऑफ में एंट्री:

बता दें विराट कोहली और प्लेसिस के सामने शुरुआती मैचों में हार के बाद प्लेऑफ में पहुंचना बड़ी चुनौती बन गई थी। पिछले कई मैचों में आरसीबी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। जिसकी बदौलत टीम को अंतिम चार में जगह मिल गई। लगातार छह मैच जीतने की चुनौती को आरसीबी के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाते हुए करिश्माई अंदाज़ में प्लेऑफ में जगह बना ली। इस जीत के बाद आरसीबी के फैंस काफी उत्साहित नज़र आए।

शुरुआती आठ मैचों में से सिर्फ एक जीत:

आरसीबी के खिलाड़ियों ने पिछले छह मैचों से कमाल करते हुए प्लेऑफ में प्रवेश किया। आखिरी मैच में भी टीम पर जीत के साथ बेहतर रन रेट का दबाव था। चेन्नई जैसी मजबूत टीम के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए मुश्किल काम था। आरसीबी ने अपने शुरुआती आठ मैचों में सिर्फ एक मैच जीता था। लेकिन इसके बाद आरसीबी ने लगातार छह जीत के साथ प्लेऑफ के लिए जगह पक्की कर ली।

कोहली का दिखा कमाल:

आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने का सारा श्रेय विराट कोहली की बल्लेबाज़ी को जाता है। कोहली ने हर मैच में टीम के लिए रन बनाए हैं। इस सीजन में भी कोहली ने सर्वाधिक 708 रन बना लिए हैं। कोहली ने चेन्नई के खिलाफ इस निर्णायक मैच में भी 47 रनों की पारी खेली। कोहली से अब टीम को फाइनल तक ऐसी बल्लेबाज़ी की उम्मीद बनी हुई हैं। अगर कोहली का बल्ला चला तो आरसीबी इस बार खिताब जीत सकती है।

ये भी पढ़ें: भारत के अलावा ये पांच टीमें भी कर चुकी हैं टी-20 विश्वकप के लिए अपनी टीम की घोषणा, पढ़ें पूरी जानकारी...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो