• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IPL 2024 SRH: ट्रेविस हेड-अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने आईपीएल में मचाया तहलका, सचिन ने भी तारीफ में कहीं ये बात...

IPL 2024 SRH: आईपीएल 2024 के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी ने तहलका मचा रखा है। ट्रेविस हेड-अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने इस सीजन में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। बुधवार को...
featured-img

IPL 2024 SRH: आईपीएल 2024 के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी ने तहलका मचा रखा है। ट्रेविस हेड-अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने इस सीजन में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। बुधवार को खेले गए मुकाबले में भी एक बार फिर इन दोनों बल्लेबाज़ों का जलवा देखने को मिला है। ट्रेविस हेड-अभिषेक शर्मा की जोड़ी की तारीफ़ अब क्रिकेट के भगवान कहें जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी की हैं।

इस जोड़ी ने आईपीएल में मचाया तहलका:

आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। इनकी बल्लेबाज़ी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं। बुधवार को लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में हैदराबाद को 166 रनों का लक्ष्य मिला था। बल्लेबाज़ी के लिए कठिन लग रही पिच पर ट्रेविस हेड-अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने तहलका मचा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने 166 रनों का टारगेट सिर्फ 9.4 ओवरों में हासिल कर सभी को हैरान कर दिया।

पावरप्ले में बना दिए थे 100 रन:

इस मैच में एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी देखने को मिली। लखनऊ की मजबूत गेंदबाज़ी आक्रमण इस मैच में धरा रह गया। ट्रेविस हेड-अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने एक फिर धुआंधार शुरुआत करते हुए पावरप्ले में सिर्फ 34 गेंदों पर 100 रन बना दिए थे। इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए। जबकि ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्कों की सहायता से 89 रनों की तूफानी पारी खेली।

सचिन ने भी तारीफ में कहीं ये बात...

ट्रेविस हेड-अभिषेक शर्मा की जोड़ी के मुरीद सचिन तेंदुलकर भी हो गए हैं। बुधवार को लखनऊ के खिलाफ इन दोनों की बल्लेबाज़ी देखकर सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''इस धुआंधार शुरूआती साझेदारी को बयां नहीं किया जा सकता। अगर ये लड़के पहले बल्लेबाजी करते तो 300 का स्कोर बनाते!”

ये भी पढ़ें: भारत के अलावा ये पांच टीमें भी कर चुकी हैं टी-20 विश्वकप के लिए अपनी टीम की घोषणा, पढ़ें पूरी जानकारी...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो