• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस की लखनऊ से होगी भिड़ंत, जानिए मैच से जुड़ी ये ख़ास जानकारियां...

MI vs LSG Match Preview: आईपीएल 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। आईपीएल 2024 के सीजन के लीग मैच का दौर खत्म होने जा रहा है। आईपीएल के इस सीजन के लिए तीन टीमों ने प्लेऑफ में...
featured-img

MI vs LSG Match Preview: आईपीएल 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। आईपीएल 2024 के सीजन के लीग मैच का दौर खत्म होने जा रहा है। आईपीएल के इस सीजन के लिए तीन टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। फिलहाल अब चौथे स्थान के लिए चेन्नई और आरसीबी में भिड़ंत होगी। लेकिन इससे पहले आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीमों के बीच टक्कर होगी। ये दोनों टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। लेकिन दोनों ही टीमों (MI vs LSG Match Preview) की जीत के साथ विदाई पर नज़र रहेगी। चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी ये ख़ास जानकारियां...

मुंबई इंडियंस की लखनऊ से होगी भिड़ंत:

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर शुक्रवार को मुंबई इंडियंस का लखनऊ की टीम से मुकाबला होगा। दोनों ही अपने अंतिम मैच जीतकर इस सीजन से विदाई लेना चाहेंगी। बता दें हार्दिक पंड्या की कप्तानी में इस बार मुंबई का प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा। मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन में पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे स्थान पर बनी हुई हैं। मुंबई की टीम ने अपने 13 मुकाबलों में से सिर्फ 4 में जीत दर्ज की। जबकि 9 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा हैं।

लगातार तीन हार से बिगड़ा लखनऊ का खेल:

आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत में लखनऊ का प्रदर्शन बेहद उम्दा देखने को मिला। लेकिन पिछले तीन मैचों में लगातार मिली हार से केएल राहुल की कप्तानी वाली इस टीम का सारा खेल बिगड़ गया हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स पहले केकेआर हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स से भी मात मिली। लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम की अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीद ना के बराबर रह गई है। शुक्रवार को लखनऊ को मुंबई को उनके घर में बड़े अंतर से हराना होगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह और नुवान तुषारा.

लखनऊ सुपरजायंट्स: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई और नवीन-उल-हक.

ये भी पढ़ें: भारत के अलावा ये पांच टीमें भी कर चुकी हैं टी-20 विश्वकप के लिए अपनी टीम की घोषणा, पढ़ें पूरी जानकारी...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो