IPL 2024 PBKS vs RCB: आईपीएल में आज पंजाब की आरसीबी से होगी भिड़ंत, दोनों टीमों के लिए निर्णायक मुकाबला
IPL 2024 PBKS vs RCB: आईपीएल के इस सीजन में गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई देखने को मिल रही है। इस सीजन में बहुत ही कम लो-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले है। आईपीएल में गुरुवार यानी आज 58वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (IPL 2024 PBKS vs RCB) के बीच देखने को मिलेगा। दोनों टीमों के बीच मैच धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन में एक जैसा देखने को मिला।
दोनों टीमों के लिए निर्णायक मुकाबला:
बता दें आज होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों की अग्निपरीक्षा होगी। पंजाब को अपने होम ग्राउंड पर जीत की ज्यादा उम्मीद रहेगी। जबकि दूसरी तरफ आरसीबी की टीम एक हार के साथ ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है। ऐसे में जिस टीम को आज हार मिलेगी, उसका आईपीएल 2024 का सफर प्लेऑफ से पहले ही समाप्त हो जाएगा। आरसीबी ने अपने 11 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है, जबकि 7 मैचों में हार का सामना किया है। कुछ इसी तरह पंजाब ने भी अपने 11 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है।
जानें आज के मैच की पिच रिपोर्ट:
पंजाब किंग्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर आज का मुकाबला खेलने उतरेगी। धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होने इस मुकाबले पर सभी की निगाहें रहेगी। इस मैदान पर तेज़ गेंदबाज़ों को काफी मदद मिलती है। इस सीजन में इस मैदान में पर खेले गए मुकाबलों में हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। आज भी पंजाब और आरसीबी के मैच में बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है। इस मैच में टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौव, शशांक सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विल जैक्स, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, यश दयाल, विजयकुमार वैसाख, मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें: भारत के अलावा ये पांच टीमें भी कर चुकी हैं टी-20 विश्वकप के लिए अपनी टीम की घोषणा, पढ़ें पूरी जानकारी...
.