Serious Allegations Against MLA: विधायक पर जानलेवा हमले का आरोप, आखिर वाइन सेल्समैन से ऐसी क्या दुश्मनी ?
Serious Allegations Against MLA : धौलपुर। कांग्रेस विधायक संजय जाटव पर वाइन सेल्समैन ने जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। संजय जाटव धौलपुर की बसेड़ी विधानसभा सीट से विधायक हैं। पुलिस का कहना है कि सेल्समैन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मगर इस बीच सवाल उठ रहा हैं कि आखिर वाइन सेल्समैन से विधायक की ऐसी क्या दुश्मनी हो सकती है कि बार-बार उसी के साथ आरोप सामने आ रहे हैं। इसे लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा है।
शराब सेल्समैन का विधायक पर आरोप
विधायक संजय जाटव के खिलाफ वाइन सेल्समैन सचिन शर्मा ने सरमथुरा पुलिस को शिकायत दी है। इसमें आरोप लगाया गया है कि 22 मई की रात को वह शराब की दुकान बंद कर कैश जमा कराने ऑफिस जा रहा था। करौली बस स्टैंड के पास विधायक संजय जाटव और उनके कुछ सहयोगी वहां पहुंचे। विधायक संजय जाटव और उनके साथी गाली देते हुए मारपीट करने लगे।
विधायक के खिलाफ पुलिस को शिकायत
पीड़ित सचिन का आरोप है कि मारपीट के बाद संजय जाटव ने धारदार हथियार से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी 1 लाख 90 हजार कैश छीनकर ले गए। सेल्समैन सचिन शर्मा ने इस मामले में विधायक संजय जाटव और उनके सहयोगियों के खिलाफ मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज कराया है।
#Dholpur News: MLA Sanjay Jatav पर फिर लगा दबंगई का आरोप, वाइन सेल्समैन पर साथियों के साथ जानलेवा हमला किया।विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। Sirmathura कस्बे में बुधवार रात शराब की दुकान बंद कर ऑफिस कैश जमा करने जा रहे सेल्समैन पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर 1 लाख 90 हजार की…
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) May 23, 2024
सरमथुरा पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
सरमथुरा थाना प्रभारी गौरव कुमार सैन का कहना है कि बुधवार रात को वाइन सेल्समैन के साथ मारपीट की घटना हुई। सेल्समैन के सिर में गंभीर चोट आई है। घायल ने विधायक संजय जाटव सहित करीब कुछ लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल का मेडिकल कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Action Against Romance on the Road : 'रोमांस ऑन द रोड' केस में राजस्थान फर्स्ट की खबर का असर,
पहले से चल रहा था विवाद !
विधायक संजय की वाइन सेल्समैन से क्या दुश्मनी हो सकती है ? इसको लेकर भी क्षेत्र में काफी चर्चा है। बताया जा रहा है कि वाइन सेल्समैन ने इस घटना से पहले विधायक का एक ऑडियो वायरल किया था। उस वक्त भी सचिन ने विधायक पर शराब और सेवा पानी की डिमांड करने का आरोप लगाया था। ऐसे में माना जा रहा है कि अब हुए विवाद की जड़ यही है।
यह भी पढ़ें : Kota-Bundi Crime News: आरोपी को पकड़ने बूंदी पहुंची कोटा पुलिस पर पत्थरबाजी और तलवार से वार, आरोपी को फरार करा ले गए
यह भी पढ़ें : Witnessed Kashmir Terrorist Attack : पति को गोली लगी, बेटे को बचाने दौड़ी तो मुझे भी गोली मारी, फरहा ने बताई आतंकी
.