Shahrukh Khan Admitted To Hospital: KKR टीम को IPL में सपोर्ट करने अहमदाबाद पहुंचे शाहरुख खान अस्पताल में भर्ती...
Shahrukh Khan Admitted To Hospital: अहमदाबाद। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान को मंगलवार को अहमदाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपनी आईपीएल टीम को मैच में सपोर्ट (Shahrukh Khan Admitted To Hospital) करने अहमदाबाद आए थे। तेज़ गर्मी के चलते किंग खान को डिहाइड्रेशन की शिकायत हुई। जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। कोलकाता नाइट राइडर्स VS सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के लिए शाहरुख खान गुजरात के अहमदाबाद आए हुए हैं।
शाहरुख की हीट स्ट्रोक की वजह से बिगड़ी तबीयत
शाहरुख खान सोमवार को अपने परिवार और कुछ दोस्तों के साथ मैच देखने के लिए अहमदाबाद आए। शाहरुख खान ने मंगलवाल को IPL के पहले क्वालिफायर मैच में पहुँच कर अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स यानि केकेआर (KKR) को चीयर किया। इस मैच में शाहरुख खान (Shahrukh Khan Admitted To Hospital) की टीम केकेआर ने 8 विकेट से जीत हासिल कर फ़ाइनल में जगह भी बनाई। परंतु अत्यधिक गर्मी होने की वजह से शाहरुख को डिहाइड्रेशन हुआ और उनकी तबीयत बिगड़ गयी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बिगड़ी तबीयत
कोलकाता नाइट राइडर्स VS सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के दौरान शाहरुख खान के साथ दर्शक दीर्घा में किंग खान के बेटे अबराम और बेटी सुहाना के साथ साथ अनन्या पांडे और शनाया कपूर भी शामिल थे। तेज़ गर्मी के बीच शाहरुख खान की तबीयत वहीं (Shahrukh Khan Admitted To Hospital) पर बिगड़ने लगी। इसके बाद भी पूरे मैच में किंग खान न सिर्फ मौजूद रहे बल्कि अपनी टीम की जीत के बाद स्टेडियम में चक्कर लगाते हुए जीत का जश्न भी मानते नज़र आए।
पत्नी गौरी खान पहुंची अस्पताल
सूत्रों की मानें तो शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान और आईपीएल टीम केकेआर की सह-मालिक और बॉलीवुड स्टार जूही चावला किंग खान का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। इसके अलावा जय महता भी शाहरुख खान से मिलने अस्पताल (Shahrukh Khan Admitted To Hospital) गए और वहीं मुलाक़ात की। पुलिस बयान जारी किया जिसमें कहा गया, "अभिनेता शाहरुख खान को हीट स्ट्रोक के कारण अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया।"
अहमदाबाद में बरस रही है 'आग'
बीते हफ्ते से अहमदाबाद में आसमान से आग बरस रही है। मौसम विभाग ने तेज़ गर्मी के चलते अहमदाबाद को रेड अलर्ट ज़ोन में डाला है। अभी और गर्मी बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है। इस पूरे हफ्ते भी अहमदाबाद का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस (Shahrukh Khan Admitted To Hospital) से कम नहीं हुआ है। इतना ही नहीं इस पर तेज़ गर्म हवाओं ने भी गर्मी और बढ़ा दी है। आगामी दो दिनों के लिए भी मौसम विभाग ने अहमदाबाद को रेड अलर्ट ज़ोन में ही डाला है। ऐसी स्थिति के चलते ही अभिनेता शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ी और डिहाइड्रेशन का शिकार हुए।
.