• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Controversy on Jitu Patwari Statement जीतू पटवारी के बयान पर भड़की इमरती देवी ने किया कांग्रेस पर पलटवार, कहा उन्हें शर्म आनी चाहिए

featured-img

Controversy on Jitu Patwari Statement भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर मचे सियासी भूचाल के बीच इमरती देवी ने पटवारी पर जोरदार हमला बोला है। इमरती देवी ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि “ ऐसे आदमी को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाना चाहिए था। उन्होंने ऐसे आदमी को अध्यक्ष बना दिया जो महिलाओं का सम्मान ही नहीं करता।"

इमरती देवी बोलीं- “उन्हें शर्म आनी चाहिए”

जीतू पटवारी के बयान से आहत मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “ बाबा साहेब के संविधान ने हमें ये अधिकार दिया है कि महिलाएं घर से बाहर निकलें और अपना काम करें। इमरती देवी ने आगे कहा कि मैं तो ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि कांग्रेस के लोगों को सद्बुद्धि दे। कभी कमलनाथ जी बोलते हैं आइटम, कभी दिग्विजय सिंह बोलते हैं टचिंग माल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बोलते हैं कि रस निकल गया। दरअसल कांग्रेस में चाहे कमलनाथ हों या दिग्विजय सिंह या फिर जीतू पटवारी सभी महिलाओं के बारे में ऐसी ही सोच रखते हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए। मैं तो एसपी से शिकायत करूंगी।“

जीतू पटवारी पर भाजपा का चौतरफा हमला

एमपी की पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा की कद्दावर नेता इमरती देवी पर जीतू पटवारी के विवादित बयान के बाद सूबे की सियासत गर्म हो गई है। बताते चलें कि जीतू पटवारी ने इमरती देवी पर तंज कसते हुए कहा था कि “ अब इमरती जी का रस खत्म हो गया है। जो उसमें चासनी होती है वह भी खत्म हो गई है।“ जीतू पटवारी के इस बयान के बाद भाजपा ने जीतू पटवारी पर जोरदार हमला बोला है। प्रदेश भाजपा ने तय किया है कि पटवारी जहां-जहां भी जाएंगे, वहां काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया जाएगा।

जीतू के बयान पर भड़के ज्योतिरादित्य

एमपी के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बयान पर भाजपा नेता और सांसद ज्योतिरादित्य ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "जीतू पटवारी ने घटिया बयान दिया है। कांग्रेस बहुत ही निन्न स्तर तक गिर चुकी है"

विधायक अर्चना चिटनिस का पलटवार

उधर भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता और विधायक अर्चना चिटनिस ने भी जीतू पटवारी के बयान पर कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की मानसिकता, कथनी और महिलाओं के प्रति भाव यह कितने निकृष्ट हैं, यह कांग्रेस के नेताओं के बार-बार दिए गए बयानों से स्पष्ट होता है” अर्चना चिटनिस ने कहा कि “ जीतू पटवारी यह स्पष्ट करें कि अपनी महिला नीतियों में भी इसी प्रकार रस ढूंढने की बात कहेंगे या करते होंगे क्या?” उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की ही नहीं सारे देश की जनता ऐसी मानसिकता का विरोध करती है और होने वाले चुनाव में संपूर्ण सभ्य समाज इसका मुंह तोड़ जवाब देगा।"

कृष्णा गौर ने कहा- “माफी मांगे जीतू पटवारी”

उधर पूर्व कैबिनेट मंत्री इमरती देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर भड़के एमपी सरकार के राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने प्रेस वार्ता कर जीतू पटवारी पर हमला बोला और कहा कि “जीतू पटवारी को एक महिला का अपमान करने पर माफी मांगनी चाहिए।" उन्होंने कहा कि कांग्रेस की डिक्शनरी में महिलाओं का अपमान करने वाले एक से बढ़कर एक शब्द हैं।

जीतू पटवारी ने दी सफाई

उधर मामले को तूल पकड़ता देख जीतू पटवारी बैक फूट पर आ गए और अपने बयान पर सफाई दी है।उन्होंने कहा कि “उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है। इमरती मेरी बड़ी बहन जैसी हैं और बड़ी बहन मां के समान होती है। यदि फिर भी किसी को ठेस पहुंची हो, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।"

भाजपा महिला मोर्चा ने राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार के नेतृत्व में जीतू पटवारी के घर किया प्रदर्शन

जीतू पटवारी द्वारा दिए इमरती देवी के बयान को लेकर महिला मोर्चा का घेराव किया। भाजपा की महिला कार्यकर्ता जीतू पटवारी के बिजलपुर स्थित घर पर चूड़ियां भेंट करने पहुंच गईं। इस दौरान महिलाओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बिजलपुर स्थित जीतू पटवारी के घर चूड़ियां लेकर जाते हुए महिलाओं को पुलिस ने बेरिकेट लगाकर रोकने की कोशिश की।

इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। महिलाएं बेरिकेड तोड़कर जीतू पटवारी के घर पहुंची। पटवारी के घर विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने बैनर पोस्टर फाड़े। इस दौरान जीतू पटवारी के समर्थकों ने उन पर आरोप लगाया कि भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने जो पोस्टर फाड़े, उसमें बजरंग बली की फोटो लगी हुई थी।

जीतू पटवारी को भाजपा नेताओं ने दिखाए काले झंडे

बैतूल के घोड़ाडोंगरी में जीतू पटवारी लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में आमसभा को संबोधित करने आए थे। आमसभा के समाप्त होने के बाद जब वो वापस जा रहे थे, तभी घोड़ाडोंगरी के दुर्गा चौक पर जीतू पटवारी को भाजपा नेताओं ने काल झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेता दीपक ने कहा कि पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर जीतू पटवारी ने जो बयान दिया, उसे लेकर काले झंडे दिखाए।

यह भी पढ़ेंBad words of BJP MLA In MP : पूर्व सीएम शिवराज चौहान के चुनावी मंच पर क्यों आपा खो बैठे भाजपा विधायक ?

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी की आज बंगाल और झारखंड में जनसभा, यूपी में प्रियंका गांधी का रोड शो

यह भी पढ़ें : Rajasthan Politician Election Campaign: राजस्थान भाजपा के 150 नेता कर रहे हैं दूसरे प्रदेशों में प्रचार...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो