• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Lok Sabha Chunav 2024 Results: चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी का संबोधन, कहा- ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत

Lok Sabha Chunav 2024 Results: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर फिलहाल कई सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। देश में 543 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Chunav 2024 Results) पर हुए चुनाव में NDA को करीब 290 सीटें मिलती दिखाई...
featured-img

Lok Sabha Chunav 2024 Results: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर फिलहाल कई सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। देश में 543 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Chunav 2024 Results) पर हुए चुनाव में NDA को करीब 290 सीटें मिलती दिखाई दे रही है। जबकि दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन को 235 सीटें मिलती दिखाई दे रही है। इसी बीच पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने आज बड़ा मंगल है, एनडीए की लगातार तीसरी बार सरकार बननी तय है।

हम सभी ने पूरी ईमानदारी से काम किया: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, '10 वर्ष पहले देश ने बदलाव के लिए हमें जनादेश दिया था। वो समय था, जब देश निराशा की गर्त में डूब चुका था। हर दिन अखबारों की हेडलाइन घोटालों से भरी रहती थीं, देश की युवा पीढ़ी अपने भविष्य को लेकर आशंकित हो गई थी। तब देश ने हमें निराशा के गहरे सागर से आशा के मोती निकालने का जिम्मा सौंपा था। हम सभी ने पूरी ईमानदारी से प्रयास किया, काम किया।'

मां को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी:

पीएम मोदी ने कहा, यह मेरी मां के जाने के बाद पहला चुनाव है. लेकिन मेरे देश की माताओं-बहनों ने कभी मुझे मेरी मां की कमी महसूस नहीं होने दी। इसके अगले पीएम मोदी ने कहा कि 'आज का दिन भावुक करने वाला है।' इंडिया गठबंधन को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ये इंडिया गठबंधन वाले मिलकर भी इतनी सीटें नहीं जीत पाए। जितनी अकेले भाजपा ने जीती हैं।

https://x.com/narendramodi/status/1797989610599116821

राष्ट्रहित को सबसे आगे रखा: प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दस साल में देश ने बहुत कठिन फैसले लिए हैं, हमनें दुनिया की सबसे बड़ी जन कल्याणकारी योजनाएं चलाईं। आजादी के 70 साल बाद 12 करोड़ लोगों को नल से जल मिला। आजादी के 70 साल बाद 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर मिले, देश के 80 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त राशन की सुविधा मिली। करोड़ों गरीबों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिली। राष्ट्र प्रथम की इसी भावना की वजह से ही जम्मू कश्मीर से 370 हटी। जीएसटी, बैंकिंग रिफॉर्म हुए। हमने राष्ट्र हित को सबसे आगे रखा।

140 करोड़ भारतीयों की जीत- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने चुनाव आयोग की सराहना करते हए कहा कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। पीएम मोदी ने कहा, यह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है। ये भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है। ये विकसित भारत के प्रण की जीत है। ये 'सबका साथ-सबका विकास' के इस मंत्र की जीत है। यह 140 करोड़ भारतीयों की जीत है।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Lok Sabha Election Results 2024: राजस्थान में बीजेपी को झटका, कांग्रेस का खुला खाता

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो