• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ADR Report : 251 के खिलाफ केस, 504 करोड़ों की संपत्ति के मालिक; जानिए लोकसभा में आने वाले नए सांसदों के बारे में

ADR Report दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम (Lok Sabha Election 2024 Result) के बाद देश में सरकार बनाने को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इस दौरान ADR की एक रिपोर्ट (ADR Report) सामने आई है। इस रिपोर्ट...
featured-img

ADR Report दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम (Lok Sabha Election 2024 Result) के बाद देश में सरकार बनाने को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इस दौरान ADR की एक रिपोर्ट (ADR Report) सामने आई है। इस रिपोर्ट में नवनिर्वाचित सांसदों का विश्लेषण किया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक 543 सांसदों में से 251 नवनिर्वाचित सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है।

सांसदों पर दर्ज आपराधिक मामले में 124 प्रतिशत की वृद्धि
ADR की रिपोर्ट (ADR Report) के मुताबिक वर्ष 2009 से 2024 तक सांसदों पर दर्ज आपराधिक मामले में 124 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्ष 2019 में 233 सांसदों पर आपराधिक मामले थे। नए 543 सांसदों में से 251 सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। रिपोर्ट में बताए अनुसार नवनिर्वाचित 251 सांसदों में से 170 सांसदों के ख़िलाफ बलात्कार और हत्या के मामले दर्ज हैं। जबकि 27 निर्वाचित सांसद कई मामलों में दोषी पाए गए हैं।

इडुक्की कांग्रेस के कुरियाकासो के खिलाफ सबसे ज्यादा केस दर्ज
ADR की रिपोर्ट (ADR Report) के मुताबिक बीजेपी के 94, कांग्रेस के 49 और सपा के 21 सांसदों पर केस दर्ज है। इसके अलावा टीएमसी के 13, डीएमके के 13, टीडीपी के 8 सांसदों पर भी केस दर्ज है। सबसे ज्यादा 88 केस इडुक्की कांग्रेस के कुरियाकासो के खिलाफ दर्ज हैं। जबकि वडकारा कांग्रेस के शापी परम्बिल के खिलाफ 47 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

महिलाओं के खिलाफ अपराध में 15 सांसद शामिल
बात करें बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसदों की तो मलाकजगिरी बीजेपी के ईटेला राजेंद्र के खिलाफ 45 मामले दर्ज हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध में 15 सांसद शामिल हैं। 43 सांसदों के खिलाफ भड़काऊ भाषण को लेकर मामला दर्ज है।

बीजेपी के 227 सांसद करोड़पति
बात करें इन सांसदों की संपत्ति की तो 543 सांसदों में से 504 सांसद करोड़पति हैं। ADR की रिपोर्ट (ADR Report) अनुसार बीजेपी के 227 और कांग्रेस के 92 सांसद करोड़पति हैं। जबकि डीएमके के 21, टीएमसी के 27 और सपा के 34 सांसद करोड़पति हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के 3, जेडीयू के 13 और टीडीपी के 16 सांसद करोड़पति हैं।

किसके पास कितनी संपत्ति?
सभी सांसदों में से टीडीपी के डॉ. चन्द्रशेखर के पास सबसे ज्यादा 5705 करोड़ की संपत्ति है। इसके बाद बीजेपी के विश्वेशर रेड्डी के पास 4568 करोड़ की संपत्ति है। तीसरे नंबर पर बीजेपी के नवीन जिंदल हैं, जिनके पास 1241 करोड़ की संपत्ति है। सबसे कम संपत्ति बीजेपी की ज्योति महतो की है। उनकी संपत्ति 5 लाख है।

कितने सांसद दोबारा चुने गए?
बात करें चुनाव की तो लोकसभा चुनाव में 214 सांसद दोबारा निर्वाचित हुए हैं। जिसमें बीजेपी के 115 और कांग्रेस के 27 सांसद दोबारा चुने गए हैं। जबकि टीएमसी के 16, डीएमके के 10, जेडीयू के 8, शिवसेना के 4, सपा के 4 और टीडीपी के 3 सांसद दोबारा चुने गए हैं।

98 सांसद ग्रेजुएट प्रोफेशनल
बात करें निर्वाचित सांसदों की शिक्षा की तो 1 सांसद साक्षर और 2 सांसद 5वीं कक्षा तक ही पढ़ें हैं। 543 सांसदों में से 4 सांसद कक्षा 8 पास, 34 सांसद कक्षा 10 पास, 65 सांसद 12वीं कक्षा पास और 146 सांसद स्नातक, 98 सांसद ग्रेजुएट प्रोफेशनल, 147 सांसद पोस्ट ग्रेजुएट, 28 सांसदों के पास डॉक्टरेट की डिग्री है जबकि 17 सांसद डिप्लोमा पास हैं।

सबसे युवा और सबसे उम्रदराज सांसद
सबसे युवा सांसद की बात की जाए तो पुष्पेंद्र सरोज और प्रिया सरोज सबसे युवा संसद हैं। सपा से चुने गए दोनों सांसदों की उम्र 25 साल है। जबकि डीएमके के टीआर बालू सबसे उम्रदराज सांसद हैं। टीआर बालू की उम्र 82 वर्ष है। नवनिर्वाचित 7 सांसदों की उम्र 25 से 30 साल है। जबकि 51 सांसदों की उम्र 31 से 40 साल, 114 सांसदों की उम्र 41 से 50 साल, 51 से 60 साल के 114 सांसद और 61 से 70 साल के 161 सांसद हैं। 71 से 80 साल के बीच के 43 सांसद हैं, जबकि 81 साल से ऊपर के केवल एक सांसद चुने गए हैं।

कितनी महिला सांसद चुनी गईं?
लोकसभा चुनाव 2024 में चुने गए 543 सांसदों में केवल 74 महिला सांसद हैं। जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 77 और 2014 में 62 महिला सांसद थीं। बीजेपी से 31, कांग्रेस से 13, टीएमसी से 11, सपा से 5 और डीएमके से 3 महिला सांसद चुनी गईं हैं।

यह भी पढ़ें:Rahul Gandhi's big attack : राहुल- रिजल्ट डे पर शेयर मार्केट की गिरावट बड़ा घोटाला, भाजपा- लोग निवेश ना करें इसलिए ऐसा बयान

यह भी पढ़ें:Modi Government Update : संसदीय दल की बैठक से पहले राहुल गांधी ने चढ़ाया सियासी पारा, भाजपा ने किया मंथन, जानें दिनभर का घटनाक्रम

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो