• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Chhattisgarh Maoists killed: सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, 1 करोड़ के इनामी माओवादी समेत 14 नक्सली ढेर

Chhattisgarh Maoists killed: गिरदाबंद जिले के कूलारिघाट रिजर्व फॉरेस्ट में चल रहे एक बड़े सुरक्षा अभियान में मंगलवार को 14 माओवादी मारे गए, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, यह ऑपरेशन सोमवार रात को शुरू किया गया...
featured-img

Chhattisgarh Maoists killed: गिरदाबंद जिले के कूलारिघाट रिजर्व फॉरेस्ट में चल रहे एक बड़े सुरक्षा अभियान में मंगलवार को 14 माओवादी मारे गए, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, यह ऑपरेशन सोमवार रात को शुरू किया गया था और अब भी जारी है।

1 करोड़ के इनामी माओवादी समेत 14 ढेर

रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान दो महिला माओवादी सोमवार को मारी गई थीं। मंगलवार सुबह मुठभेड़ स्थल से 12 और माओवादियों के शव बरामद किए गए। मिश्रा ने कहा, "संभव है कि माओवादियों ने शवों के नीचे आईईडी बिछा रखी हो। हमें सतर्कता बरतनी होगी।" सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में मारा गया एक माओवादी 1 करोड़ रुपये का इनामी था। इसके अलावा कोबरा बटालियन का एक जवान भी घायल हुआ है।

सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई

यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़ पुलिस, जिला रिजर्व गार्ड (DRG), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), कोबरा बटालियन और ओडिशा की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) द्वारा चलाया जा रहा है। यह अभियान गुप्त सूचना के आधार पर कूलारिघाट रिजर्व फॉरेस्ट में शुरू हुआ, जो ओडिशा की सीमा से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर है। अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और आईईडी बरामद किए हैं। इनमें एक सेल्फ-लोडिंग राइफल भी शामिल है।

नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प

इस मुठभेड़ को केंद्र सरकार की 2026 तक नक्सलवाद समाप्त करने की योजना का हिस्सा माना जा रहा है। हाल ही में, 6 जनवरी को बीजापुर में नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना के बाद नक्सलवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

पिछले साल भी हुए बड़े हमले

26 अप्रैल 2023 को दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला कर 10 जवानों और एक ड्राइवर की जान ले ली थी। सुरक्षाबलों का यह अभियान नक्सलियों की गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान मारे गए माओवादियों की संख्या और बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें: केरल में ‘हसीन दिलरुबा’ का खौफनाक जुर्म... जज बोले- 'इससे दुर्लभ अपराध नहीं', दी गई मौत की सजा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो