Arvind Kejriwal Bail Update: केजरीवाल की जमानत फिर अटकी, AAP की स्टार प्रचारक की लिस्ट में नाम...
Arvind Kejriwal Bail Update: दिल्ली। ईडी के फेर में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अन्तरिम जमानत पर आज फैसला आना था। ये उम्मीद जताई जा रही थी कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिहाज से जो दलील अरविंद केजरीवाल के (Arvind Kejriwal Bail Update) वकीलों ने दी उस पर कोर्ट जमानत के लिए मान जाएगी। शायद इसी उम्मीद से आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अरविंद केजरीवाल का नाम शामिल किया गया था। सर्वोच्च कोर्ट ने सुनवाई की और जमानत को लेकर सारी शर्तें भी तय कर लीं, परंतु फैसला सुनाए बिना ही जजों की बेंच उठ गयी।
कोर्ट ने ईडी से कही ये बातें
सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सर्वे सर्वा अरविंद केजरीवाल की जमानत पर फैसला आना था। कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत के खिलाफ दलील दे रही ईडी को कहा कि देश भर में 5 साल में एक बार लोकसभा (Arvind Kejriwal Bail Update) चुनाव आते हैं और अरविंद केजरीवाल लोकतांत्रिक तरीके से चुन कर मुख्यमंत्री बने, जनता ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया है। केजरीवाल आदतन अपराधियों की श्रेणी में भी नहीं आते हैं, चुनाव के समय मुख्यमंत्री का अंदर रहना ये आम स्थिति नहीं है। अगर लोकसभा चुनाव नहीं होते तो जमानत होने का कोई सवाल ही नहीं खड़ा होता था।
ईडी ने कोर्ट के सामने रखी ये दलीलें
अरविंद केजरीवाल की जमानत के विरोध में ईडी ने भी अपना पक्ष कोर्ट के सामने रखा। ईडी ने कहा कि नेताओं के अलग कैटेगरी बनाना ठीक नहीं होगा। अभी देश भर में 5 हज़ार सांसद ऐसे हैं जिन पर अलग अलग मामलों में केस चल रहे हैं, क्या कोर्ट इन (Arvind Kejriwal Bail Update) सभी को जमानत पर रिहा करेगी। आम नागरिक पर इसकी छवि नहीं बनेगी। राजनेताओं के लिए अलग कैटेगरी नहीं बननी चाहिए। लोकसभा चुनाव वाली बात के लिए ईडी ने कहा कि अगर कोई किसान है और बुवाई का सीजन है तो क्या उसे भी जमानत दी जानी चाहिए?
ईडी का आरोप, केजरीवाल ने नहीं किया सहयोग
ईडी ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि दिल्ली शराब नीति मामले में जब भी केजरीवाल को समन भेजा गया उन्होने उपस्थिति नहीं दी और हर बार समन लौटाया। अरविंद केजरीवाल ने कुल 9 समन को नज़रअंदाज किया। अगर उसी समय केजरीवाल (Arvind Kejriwal Bail Update) ने ईडी का सहयोग पक्ष कायम रखा होता तो शायद आज गिरफ्तारी जैसी नौबत ही नहीं आती। अगर अभी अरविंद केजरीवाल को जमानत दी जाती है तो इससे आम जनता के बीच संदेश ये जाएगा कि वो इस मामले में कहीं गलत नहीं थे इसके बावजूद चुनाव से पहले उन्हें गिरफ्तार किया गया।
ईडी ने केजरीवाल पर किए ये दावे
प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने अरविंद केजरीवाल पर कुछ नए दावे किए हैं। इन दावों में सबसे पहला दावा विजय नायर को लेकर है। इसमें ईडी ने कहा कि उन्हें बिना किसी भी सरकारी पद पर होने के बावजूद मुख्यमंत्री के घर के नजदीक (Arvind Kejriwal Bail Update) ही घर दिया गया। इसके अलावा ईडी ने कहा कि अभी तक 1100 करोड़ रुपए की इस मामले में जब्ती हो चुकी है। चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल गोवा के एक 7 सितारा होटल में भी जाकर रुके थे। इसके अलावा ईडी ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल के वकील को 3 दिन सुना गया है तो कोर्ट ईडी को भी सुनवाई का पूरा समय दे जिससे ईडी अपनी पूरी दलील कोर्ट के सामने रख सके।
केजरीवाल ने कोर्ट से किया ये आग्रह
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत को लेकर कोर्ट ने कई शर्तें रखीं, जिनको लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो सारी शर्तें मानने को तैयार हैं। इन शर्तों में किसी भी सरकारी काम में या सरकार के कोई भी निर्देश में हस्ताक्षर न करना, जमानत पर बाहर जा कर या चुनाव प्रचार के समय भी इस केस के संबंध में किसी तरह की बयानबाजी नहीं करना और ऐसा कोई भी काम नहीं करना जिससे इस केस का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध हो। इन सभी शर्तों पर केजरीवाल ने कहा कि वो सभी शर्तों को मानने को तैयार हैं परंतु कोई भी काम हस्ताक्षर के एवज में रोका नहीं जाए वो निर्देश कोर्ट एलजी को भी दे।
राउज एवेन्यू कोर्ट से भी बढ़ी केजरीवाल की मुश्किलें
सीएम अरविंद केजरीवाल के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने भी कर्जरीवाल की न्यायिक हिरासत (Arvind Kejriwal Bail Update) को 20 मई तक बढ़ा दिया है। अरविंद केजरीवाल 1 अप्रैल 2024 से तिहाड़ में है। राउज एवेन्यू कोर्ट में 21 मार्च की गिफ़्तारी के बाद पहली बार अरविंद केजरीवाल की पेशी हुई थी। तब से लगातार न्यायिक हिरासत बधाई जा रही है। 7 मई को हुई सुनवाई से पहले भी राउज एवेन्यू कोर्ट ने 23 अप्रैल वाली सुनवाई में 7 मई तक न्यायिक हिरासत बधाई थी। अब अगली अर्जी और सुनवाई तक मामला टल गया है।
सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई कब?
दिल्ली शराब नीति घोटाले के मामले में अरविंद केजरीवाल की जमानत पर अभी देश की सर्वोच्च न्यायालय (Arvind Kejriwal Bail Update) ने फैसला सुरक्षित कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी ये देखना बाकी है कि दलील कितने और समय तक चलती है। संभवतः अगली सुनवाई 9 मई को हो, परंतु स्थितियों के अनुरूप ऐसा भी हो सकता है कि सुनवाई की अगली तारीख अगले हफ्ते तक चली जाए। विचाराधीन मामले में अभी ईडी ने भी अपना पक्ष रखने के लिए कोर्ट से पर्याप्त समय देने का अनुरोध किया है। ईडी केजरीवाल की जमानत से जनता के बीच गलत संदेश जाने की बात कह रही है। ऐसा ही एसजी तुषार महता ने भी कहा कि मुख्यमंत्री से दूसरे लोग कम महत्वपूर्ण हैं, ऐसा संदेश नहीं जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें : LokSabha Election2024 Phase 3 Voting Live: J&K में पहली बार होम वोटिंग के जरिए 100 वर्षीय बुजुर्ग ने किया मतदान
ये भी पढ़ें : Rajasthan Forest Fire: मुकुंदरा टाइगर रिजर्व और सीकर जीण माता के जंगलों में भड़की आग...
ये भी पढ़ें : JEE Mains 2024 Result Kota: जूस का ठेला लगाने वाले पिता की बेटी ने जेईई मेन्स क्रैक कर बढ़ाया मान...
.