Delhi: 'दिल्ली के जाटों के साथ भाजपा ने धोखा किया...' शीशमहल के बाद केजरीवाल ने छेड़ा नया सियासी राग
Delhi Assembly Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही सियासी वार-पलटवार का दौर तेज हो गया है। (Delhi Assembly Election) शीशमहल और राजमहल के बाद अब जाट समाज को लेकर सियासी घमासान मचता दिख रहा है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है और जाट समाज के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है।
केजरीवाल ने छेड़ा जाट आरक्षण का मुद्दा !
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 5 फरवरी को है, मगर सियासी पारा अभी से चढ़ने लगा है। अभी तक दिल्ली में शीशमहल और राजमहल को लेकर सियासी वाक युद्ध चल रहा था। अब आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नया शिगूफा छोड़ दिया है। अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने भाजपा पर दिल्ली के जाट समाज को धोखा देने का आरोप लगाया और दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल करने का मुद्दा उठाया।
दिल्ली के जाट को आरक्षण क्यों नहीं !
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली के जाट समाज के साथ भाजपा ने बहुत बड़ा धोखा किया है। यही वजह है कि केंद्र की OBC लिस्ट में जाट समाज का नाम नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस में राजस्थान के जाट समाज को आरक्षण मिलता है। मगर दिल्ली के जाट समाज को आरक्षण नहीं दिया जाता। दिल्ली सरकार के कॉलेजों में जाटों को आरक्षण मिलता है, मगर दिल्ली यूनिवर्सिटी और केंद्र की नौकरियों में आरक्षण नहीं देते। जबकि राजस्थान के जाटों को आरक्षण मिलता है।
'प्रधानमंत्री, गृह मंत्री ने नहीं निभाया वादा'
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि साल 2015 में प्रधानमंत्री ने दिल्ली के जाट नेताओं को दिल्ली बुलाकर मुलाकात की थी। इसके बाद उन्हें आश्वासन भी दिया गया, मगर कुछ भी नहीं हुआ। इसके बाद फरवरी 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भी गृह मंत्री अमित शाह ने जाट समाज को आरक्षण देने का आश्वासन दिया था, मगर आरक्षण दिया नहीं गया। अगर पीएम, होम मिनिस्टर ही झूठ बोलेंगे तो कैसे चलेगा?
'मैंने प्रधानमंत्री को याद दिलाया वादा'
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर वादा याद दिलाया है। आखिर दिल्ली में राजस्थान के जाट को आरक्षण मिलता है तो दिल्ली के जाट समाज को क्यों नहीं मिलता। इसलिए दिल्ली में OBC दर्जा प्राप्त जाटों और सभी अन्य जातियों को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल किया जाए। केंद्र की ओबीसी लिस्ट में न होने से दिल्ली के जाट समाज के हजारों बच्चों को डीयू में दाखिला नहीं मिलता है। दिल्ली में OBC लिस्ट में नाम होने पर भी केंद्र के संस्थानों में जाट समाज को आरक्षण नहीं मिलता।
यह भी पढ़ें: Tirupati Balaji Stampede: त्रासदी में तब्दील हुआ तिरुपति दर्शन, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रबंधन पर सवाल
यह भी पढ़ें: TMC Support For AAP: टीएमसी ने दिया आप को साथ, केजरीवाल बोले - 'धन्यवाद दीदी'
.