• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rahul Gandhi: "राहुल गांधी ने तिजोरी से निकाली तस्वीरें! बीजेपी के 'एक हैं तो सेफ हैं' नारे का मतलब समझाया"

Rahul Gandhi: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में  प्रचार का आखिरी दिन है, और सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। महा विकास अघाड़ी (MVA) से लेकर महायुति तक के दिग्गज नेताओं ने (Rahul Gandhi)अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में...
featured-img

Rahul Gandhi: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में  प्रचार का आखिरी दिन है, और सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। महा विकास अघाड़ी (MVA) से लेकर महायुति तक के दिग्गज नेताओं ने (Rahul Gandhi)अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियों और सभाओं का आयोजन किया है। इसी बीच, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर तीखा हमला किया। उन्होंने बीजेपी के 'एक हैं तो सेफ हैं' नारे का मतलब समझाते हुए तिजोरी से उसका पोस्टर निकाला और उसकी राजनीति पर सवाल उठाए। इस बयान ने राज्य की राजनीतिक हवा को और भी गर्म कर दिया है।

राहुल गांधी का ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का मतलब

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे का मतलब समझाते हुए हमला किया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बॉक्स से गौतम अडाणी और पीएम मोदी की तस्वीरें निकालकर उन्हें एकसाथ दिखाया। राहुल ने कहा, "एक हैं तो सेफ हैं" का मतलब है कि एक तरफ नरेंद्र मोदी, अडानी और अमित शाह हैं, और दूसरी तरफ जो सेफ हैं, वह अडानी हैं। राहुल ने यह भी कहा कि इसमें नुकसान महाराष्ट्र की जनता, खासकर धारावी के निवासियों का है, क्योंकि उनकी जमीन छीनी जा रही है।

गरीबों और अरबपतियों के बीच का संघर्ष

राहुल गांधी ने चुनाव को एक विचारधारा का चुनाव बताया, जिसमें एक ओर गरीबों की समस्याएं हैं और दूसरी ओर अरबपतियों का दबाव है। उन्होंने कहा कि चुनाव में अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उन्हें मिले और 1 लाख करोड़ रुपए एक अरबपति को दिए जा रहे हैं। कांग्रेस की सोच यह है कि महाराष्ट्र के किसानों, गरीबों और बेरोजगारों की मदद की जाए, और महंगाई तथा बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर ध्यान दिया जाए।

जाती जनगणना, हेल्थ बीमा, और सरकारी नौकरियां

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर वे महाराष्ट्र में जाती जनगणना कराएंगे, ताकि जितनी जनसंख्या होगी, उतनी हिस्सेदारी मिले। इसके अलावा, 25 लाख रुपये का हेल्थ बीमा, ढाई लाख सरकारी नौकरियां, किसानों का कर्ज माफ और बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया। उन्होंने महंगाई पर कड़ी रोक लगाने की बात भी की, और कांग्रेस के दृष्टिकोण को स्पष्ट किया।

यह भी पढ़ें:

Delhi Air Pollution: दिल्ली की दमघोंटू हवा के बीच प्रशासन ने जारी किए नए दिशा-निर्देश, इन चीजों पर लगा प्रतिबंध

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो