• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

HMPV वायरस की भारत में दस्तक! बेंगलुरु में 8 महीने की बच्ची संक्रमित

HMPV Virus in India: कोरोना वायरस के खतरे से अभी पूरी दुनिया निपटी भी नहीं कि अब एक और वायरस पूरी दुनिया के लिए खतरा बन चुका है। पिछले कुछ दिनों से चीन में HMPV नाम के वायरस की खबरें...
featured-img

HMPV Virus in India: कोरोना वायरस के खतरे से अभी पूरी दुनिया निपटी भी नहीं कि अब एक और वायरस पूरी दुनिया के लिए खतरा बन चुका है। पिछले कुछ दिनों से चीन में HMPV नाम के वायरस की खबरें सुनने को मिल रही थी। लेकिन अब भारत में भी इस वायरस (HMPV Virus in India) ने दस्तक दे दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक HMPV नाम के वायरस का पहला मामला बेंगलुरु में सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक अस्पताल में आठ महीने की बच्ची में HMPV वायरस के लक्षण मिले हैं।

HMPV वायरस से दहशत का माहौल:

चीन से निकले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में मौत का कोहराम मचा दिया था। अब कोरोना जैसी एक और घातक बीमारी चीन से दूसरे देशों में पांव पसार रही है। जी हां, हम बात कर रहे है HMPV वायरस की... HMPV वायरस का जन्म चीन में हुआ। इस वायरस में बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा खतरा बताया जा रहा है। इस नई महामारी से दुनियाभर के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। HMPV वायरस से संक्रमित मरीजों में सांस लेने में दिक्कत और फ्लू जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं।

HMPV वायरस के क्या हैं लक्षण..?

अब सभी चीन से निकली इस बीमारी से परेशान नज़र आ रहे हैं। क्योंकि इससे पहले कोरोना का प्रभाव पूरी दुनिया ने देखा था। ऐसे में चीन से एक बार फिर एक बड़ी बीमारी की दस्तक दूसरे देशों में देखने को मिली हैं। अगर इस बीमारी के लक्षणों की बात करें तो खांसी या गले में घरघराहट, नाक बहने या गले में खराश प्रमुख हैं। इस बीमारी में बच्चों और बुजुर्गों के साथ कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को इससे खतरा ज्यादा बताया जा रहा हैं।

बेंगलुरु में 8 महीने महीने की बच्ची संक्रमित:

HMPV वायरस की भारत में एंट्री हो चुकी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु में 8 महीने महीने की बच्ची HMPV वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। एक निजी हॉस्पिटल में इसके मामले की रिपोर्ट आई है। इसके साथ ही इस वायरस से सचेत रहने के लिए दिल्ली के मेडिकल ऑफिसर्स ने इससे जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए एडवाजरी जारी की है। हालांकि WHO ने अभी तक इस महामारी के होने की पुष्टि नहीं की हैं।

यह भी पढ़ें: Sirohi: सिरोही में दिनदहाड़े मर्डर...! पुरानी रंजिश में युवक का अपहरण कर पीटा, अस्पताल ले जाते वक्त मौत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो