• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

J&K Terrorist Attack: सोपोर में आतंकवादियों से मुठभेड़, अभियान के दौरान सेना का जवान शहीद

J&K Terrorist Attack: अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर (J&K Terrorist Attack) के सोपोर इलाके में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। रविवार रात ज़लूरा गुज्जरपट्टी इलाके में आतंकवादियों...
featured-img

J&K Terrorist Attack: अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर (J&K Terrorist Attack) के सोपोर इलाके में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया।

रविवार रात ज़लूरा गुज्जरपट्टी इलाके में आतंकवादियों के एक ठिकाने पर सुरक्षा बलों ने कार्रवाई शुरू की। मुठभेड़ के दौरान जवान घायल हो गया और उसे तुरंत घटनास्थल से निकाला जा रहा था, लेकिन इस बीच उसने दम तोड़ दिया।

सुरक्षा बलों ने रविवार को आतंकवादियों के ठिकाने की सूचना मिलने पर इलाके की घेराबंदी की थी। ठिकाने की तलाशी के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर फायरिंग हुई। सुरक्षा बलों ने रातभर इलाके में कड़ी चौकसी बनाए रखी और सोमवार सुबह तलाशी अभियान को और तेज कर दिया।

इस घटना से जुड़ी और अपडेट का इंतजार है।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में घूम रहा था गैंगस्टर...झुंझुनूं पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में दबोचा, फायरिंग कर था फरार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो