Loksabha Election 2024 : भारत के चुनाव प्रबंधन को करीब से देखेंगे 23 देशों के 75 प्रतिनिधि, विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को बारीकी से समझेंगे
Loksabha Election 2024 : नई दिल्ली। विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की चुनाव प्रणाली में विश्व के कई देश रुचि दिखा रहे हैं।इसी के चलते भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव प्रबंधन को समझने रूस, आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, श्रीलंका सहित 23 देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों के 75 प्रतिनिधि भारत आए हैं।
विशेष कार्यक्रम के तहत किया आमंत्रित
चुनाव आयोग के एक विशेष कार्यक्रम के तहत विदेशी प्रतिनिधियों का आमंत्रित किया गया है। इसके तहत विश्व की सबसे बड़ी निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में सभी को बारीकी से जानकारी देते हुए पूरे सिस्टम संचालन को प्रदर्शित किया जाएगा।
इन देशों के प्रतिनिधि आए
इस विशेष कार्यक्रम के तहत 23 देशों के प्रतिनिधि आए हैं। इनमें आस्ट्रेलिया, रूस, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मंगोलिया, मालदीव, फिलीपींस, कंबोडिया, फिजी, मेडागास्कर, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, जार्जिया, चिली, उज्बेकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, नामीबिया, मोल्दोवा, ट्यूनीशिया, सेशेल्स और जिम्बाब्वे के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं।
आज निर्वाचन अधिकारी करेंगे संवाद
विदेशों से आए 75 देशों के इन प्रतिनिधियों से आज मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू मिलकर संवाद करेंगे। वे सभी प्रतिनिधियों को ईवीएम से वोटिंग और वोट काउंटिंग में होने वाली सहूलियत के बारे में बताएंगे।
इन राज्यों का करेंगे दौरा
बाहर से आए मेहमान प्रतिनिधि उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, कर्नाटक और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। सभी प्रतिनिधि मतदान केंद्रों तक जाएंगे और वहां वोटिंग के तरीकों और वोटरों की राय भी जानेंगे। इसके अलावा चुनावी तैयारियों के बारे में चुनाव अधिकारियों से जानकारी लेंगे।
ये भी शामिल है विदेशी दल में
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार विदेशी दल में भूटान व इजराइल की मीडिया के दल और इंटरनेशनल फाउंडेशन फार इलेक्टोरल सिस्टम्स के सदस्य भी शामिल हैं। ये सभी बारीकी से यहां का विश्लेषण करेंगे। दल की सुरक्षा में विशेष सुरक्षा अधिकारी तैनात किए गए हैं। देश के अतिथि के रूप में इनको प्रोटोकॉल मिलेगा।
यह भी पढ़ें : Kota Crime News: घर के बाहर खड़ी थी कार, अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल डालकर लगाई आग...
यह भी पढ़ें : Rajasthan Forest Fire: मुकुंदरा टाइगर रिजर्व और सीकर जीण माता के जंगलों में भड़की आग...
यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अभी और बढ़ेगा तापमान, आईएमडी ने इन जिलों में जारी किया हीटवेव अलर्ट
.