• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में प्रेम का अनोखा संगम, ग्रीस की पिनेलोपी और दिल्ली के सिद्धार्थ की वैदिक शादी

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के दौरान संगम नगरी प्रयागराज में ग्रीस की पिनेलोपी और नई दिल्ली के सिद्धार्थ शिव खन्ना की शादी वैदिक रीति-रिवाजों से संपन्न होगी। यह अनोखा विवाह 26 जनवरी को जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद...
featured-img

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के दौरान संगम नगरी प्रयागराज में ग्रीस की पिनेलोपी और नई दिल्ली के सिद्धार्थ शिव खन्ना की शादी वैदिक रीति-रिवाजों से संपन्न होगी। यह अनोखा विवाह 26 जनवरी को जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि के शिविर में आयोजित होगा।

थाईलैंड में हुई थी पहली मुलाकात

एथेंस की रहने वाली पिनेलोपी ने टूरिज्म मैनेजमेंट में स्नातक किया है। योग और ध्यान में रुचि बढ़ने के कारण उन्होंने थाईलैंड जाकर योग का प्रशिक्षण लिया। वहीं उनकी मुलाकात 9 साल पहले भारत के सिद्धार्थ शिव खन्ना से हुई, जो नई दिल्ली के वेस्ट पंजाबी बाग के निवासी हैं। दोनों की यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।

अध्यात्म से जुड़ाव और शादी का फैसला

एक साल पहले पिनेलोपी और सिद्धार्थ ने जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि से मुलाकात की। उनकी आध्यात्मिक शिक्षाओं से प्रभावित होकर पिनेलोपी ने उनसे दीक्षा ले ली। महाकुंभ के बारे में जानकारी मिलने पर दोनों ने यहां शादी करने का निर्णय लिया। स्वामी यतींद्रानंद की अनुमति मिलने के बाद यह जोड़ा संगम की पवित्र धरती पर वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए तैयार है।

शिविर से उठेगी बारात, होगी वैदिक शादी

महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने बताया कि शादी पूरी तरह वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार होगी। शिविर से बारात निकलेगी और कुछ दूरी तय कर गाजे-बाजे के साथ वापस शिविर में लौटेगी। इसके बाद यज्ञ और मंत्रोच्चार के बीच विवाह संपन्न होगा।

योग, आध्यात्म और प्रेम का मिलन अनोखा संगम

महाकुंभ के ऐतिहासिक और धार्मिक माहौल में यह शादी न केवल पवित्रता और आध्यात्मिकता का प्रतीक बनेगी, बल्कि यह भी दिखाएगी कि कैसे प्रेम और संस्कृति की शक्ति दो अलग-अलग देशों और संस्कृतियों को एक साथ ला सकती है। वहीं, इस विवाह को लेकर महाकुंभ में श्रद्धालुओं और पर्यटकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Maoist Leader Chalapati: कौन था माओवादी नेता चलपति और उस पर क्यों था 1 करोड़ का इनाम?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो