Mallikarjun Kharge Gets Angry: 'तेरा बाप भी इधर मेरे..', राज्यसभा में ऐसा क्यों बोले खड़गे?
Mallikarjun Kharge Gets Angry: राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को उस समय गुस्सा हो गए जब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद नीरज शेखर ने उनके भाषण के दौरान उन्हें टोक दिया। खड़गे केंद्र सरकार की नीतियों, विशेष रूप से मुद्रास्फीति की दर पर कटाक्ष कर रहे थे, तभी पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर ने बीच में हस्तक्षेप किया।
गुस्सा में बिगड़े खड़गे के बोल
इस पर खड़गे ने नाराज होते हुए कहा, "तेरा बाप भी इधर मेरे साथ था। तू क्या बात करता है? चुप बैठ।" उनके इस बयान ने चंद्रशेखर के समर्थकों को आक्रोशित कर दिया और बलिया में खड़गे के पुतले जलाए गए। बीजेपी एमएलसी और चंद्रशेखर के पोते रवि शंकर सिंह पप्पू ने खड़गे की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा, "श्री खड़गे जी ने जिस तरह से सांसद श्री नीरज शेखर जी (चंद्रशेखर के पुत्र) के साथ सदन में दुर्व्यवहार किया, वह उनकी सामंती मानसिकता को दर्शाता है। कांग्रेस का पतन उनकी इसी सोच और अहंकारी विचारधारा के कारण हुआ है।"
बढ़ते विवाद पर खड़गे की सफाई
इस विवाद के बढ़ने पर खड़गे ने अपनी सफाई देते हुए चंद्रशेखर के प्रति सम्मान प्रकट किया। उन्होंने कहा, "मैं किसी का अपमान नहीं करता, मैंने चंद्रशेखर जी के साथ काम किया है, वह मेरे मित्र थे।" गौरतलब है कि चंद्रशेखर, जो मूल रूप से कांग्रेस के नेता थे, नवंबर 1990 में जनता पार्टी के प्रमुख के रूप में प्रधानमंत्री बने थे। हालांकि, उनकी सरकार ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई और जल्द ही गिर गई। खड़गे के बयान पर मचे इस बवाल से राजनीतिक माहौल गर्मा गया है और कांग्रेस व बीजेपी के बीच वाद-विवाद तेज हो गया है।
यह भी पढ़ें: Illegal Indian Migrants: अमेरिका ने भारत भेजे 205 अवैध प्रवासी, अमृतसर में सैन्य विमान की लैंडिंग
.