• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Naxal IED Attack: सुरक्षा बलों पर नक्सली हमला, IED विस्फोट से सुरक्षा बलों का वाहन उड़ाया

Naxal IED Attack: नक्सलियों ने सोमवार को बीजापुर जिले के बेदरे-कुटरू मार्ग पर सुरक्षा बलों के वाहन को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से निशाना बनाया। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस विस्फोट में हताहत होने की आशंका जताई जा रही...
featured-img

Naxal IED Attack: नक्सलियों ने सोमवार को बीजापुर जिले के बेदरे-कुटरू मार्ग पर सुरक्षा बलों के वाहन को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से निशाना बनाया। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस विस्फोट में हताहत होने की आशंका जताई जा रही है।

यह घटना उस समय हुई जब बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या पांच तक पहुंच गई। यह ऑपरेशन शनिवार को नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर दक्षिण अबूझमाड़ के जंगलों में शुरू हुआ था।

मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर, 2 महिलाएं भी शामिल

शनिवार शाम को शुरू हुई इस मुठभेड़ में रविवार को चार नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे। बाद में सोमवार सुबह एक और शव मिलने से मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई। इन नक्सलियों में दो महिलाएं भी शामिल थीं। मुठभेड़ के दौरान जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के हेड कांस्टेबल सन्नू करम शहीद हो गए। अधिकारी के मुताबिक, इलाके में सोमवार सुबह भी तलाशी अभियान जारी था।

सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई

इस ऑपरेशन में नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव और दंतेवाड़ा जिलों से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के जवान शामिल थे। अभियान शुक्रवार से चल रहा था।

गारीबंद में एक नक्सली ढेर

इससे पहले 3 जनवरी को गारीबंद जिले में सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को मुठभेड़ में मार गिराया था। यह जिला रायपुर संभाग में आता है।

पिछले साल 219 नक्सली मारे गए

पुलिस के मुताबिक, 2024 में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में 219 नक्सलियों को मार गिराया था। इस हालिया घटना ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरकार और सुरक्षा एजेंसियां इन क्षेत्रों में शांति बहाल करने के लिए सतत प्रयासरत हैं।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Journalist Murder: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो