• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

G-7 Summit : G-7 में हिस्सा लेकर भारत रवाना हुए PM मोदी, ट्रूडो, बाइडेन और जेलेंस्की से भी की मुलाकात

G-7 Summit दिल्ली : G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली से भारत के लिए रवाना हो गए हैं। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी इटली में आयोजित G-7 (G-7 Summit) शिखर सम्मेलन...
featured-img

G-7 Summit दिल्ली : G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली से भारत के लिए रवाना हो गए हैं। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी इटली में आयोजित G-7 (G-7 Summit) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। G-7 शिखर सम्मलेन (G-7 Summit) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से भी मुलाकात की। बाइडेन के साथ मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बाइडेन से मिलना हमेशा खुशी की बात होती है। भारत और अमेरिका वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।

प्रधानमंत्री ने इटली सरकार को दिया धन्यवाद
G-7 शिखर सम्मेलन (G-7 Summit) के दौरान मेजबानी के लिए प्रधानमंत्री ने इटली की सरकार और वहां के लोगों को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा, "अपुलीया में G-7 शिखर सम्मेलन में बहुत ही प्रोडक्टिव दिन रहा। वैश्विक नेताओं से बातचीत की और विभिन्न विषयों पर चर्चा की। साथ मिलकर हमारा लक्ष्य ऐसे प्रभावशाली समाधान तैयार करना है, जिससे वैश्विक समुदाय को फायदा हो और भावी पीढ़ियों के लिए एक बेहतर दुनिया का निर्माण हो। मैं इटली के लोगों और सरकार को उनके गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं।"

ट्रूडो से पीएम मोदी ने की बातचीत
G-7 शिखर सम्मेलन (G-7 Summit) में सबसे ज्यादा चर्चा पीएम मोदी की कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात की रही, क्योंकि कनाडा के साथ खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर को लेकर भारत का विवाद चल रहा है। ट्रूडो से पीएम मोदी ने काफी देर तक बातचीत की। इसकी तस्वीरें भी प्रधानमंत्री ने शेयर की हैं।

जेलेंस्की से मिले पीएम
G-7 शिखर सम्मेलन (G-7 Summit) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से भी मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करना जारी रखेगा। शांति का रास्ता बातचीत और कूटनीति से होकर जाता है।

भारत और इटली के साथ मिलकर काम करने पर दिया गया जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने इटली की पीएम के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता की और दोनों देशों के साथ मिलकर काम करने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ भी बैठक की, जिसमें भारत में 5 ट्रिलियन येन के निवेश के साथ मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें : BJP-RSS के रिश्तों में चरम पर कड़वाहट!...भागवत से लेकर इंद्रेश तक...क्यों बढ़ गई है इतनी खाई, जानें पूरी कहानी

यह भी पढ़ें : G-7 in Italy: इटली की संसद में सत्ता और विपक्ष के सांसदों के बीच मारपीट, पीएम मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो