• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

PM Modi New Cabinet : शपथ ग्रहण के लिए सांसदों को फोन आना शुरू, इन नेताओं को बुलाया

PM Modi New Cabinet दिल्ली : नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में आज शाम 7:15 बजे होगा। इसे लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। नरेंद्र...
featured-img

PM Modi New Cabinet दिल्ली : नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में आज शाम 7:15 बजे होगा। इसे लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। नरेंद्र मोदी के (PM Modi New Cabinet) साथ 40 मंत्री शपथ ले सकते हैं। इन सांसदों को फोन आना शुरू हो गए हैं।

इन नेताओं को आया फोन
सूत्रों के मुताबिक अर्जुन राम मेघवाल, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जीतनराम मांझी, जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल (PM Modi New Cabinet) को बुलाया गया है। इनके मंत्री बनने की संभावना है। नितिन गडगरी, सुदेश महतो, एचडी कुमार स्वामी, राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी और जयंत चौधरी, राम मोहन नायडू और पी चंद्रशेखर को भी फोन किया गया है। देर रात अमित शाह ने गठबंधन दलों के नेताओं को बुलाकर मंत्री बनने की जानकारी दी थी।

अमित शाह के आवास पहुंचे जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी अपने बेटे संतोष मांझी के साथ अमित शाह के आवास पहुंचे हैं। संतोष मांझी ने कहा कि मुझे अभी तक कोई जानकारी नहीं है, अगर उन्हें मौका मिलता है तो यह हमारे और पार्टी के लिए खुशी का मौका होगा। जीतन राम मांझी अपने 42 साल के राजनैतिक करियर में बिहार के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। उनके अनुभव का हम सबको लाभ मिलेगा।

किस पार्टी को कितनी हिस्सेदारी मिलेगी?
सूत्रों की मानें तो बीजेपी की तरफ से सहयोगियों को कह दिया गया है कि अभी दबाव न बनाएं। मंत्रिमंडल (PM Modi New Cabinet) विस्तार के दूसरे चरण में उनकी मांगों का ख्याल रखा जाएगा। इस पर सहमति बनने के बाद किस पार्टी को कितनी हिस्सेदारी मिलेगी, यह फाइनल हो गया है। सूत्रों के अनुसार, चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP और नीतीश कुमार की पार्टी JDU से एक-एक कैबिनेट मंत्री और एक एक राज्य मंत्री बनाया जाएगा। अब JDU से कौन-कौन मंत्री बनेगा, यह सबसे बड़ा सस्पेंस है। इसमें राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। इसके अलावा संजय झा और सुनील कुमार को लेकर भी चर्चा बनी हुई है। संजय झा को JDU की NDA में वापसी कराने का इनाम मिल सकता है। वह नीतीश के खास भी माने जाते हैं।

यह भी पढ़ें: Narendra Modi Oath Ceremony Update: आज से मोदी सरकार 3.0 की शुरुआत, मंत्री बनने वाले सांसदों से थोड़ी देर में 'चाय पर चर्चा'

यह भी पढ़ें: Rajasthan Political Update : राजस्थान के भाजपा- कांग्रेस नेताओं की दिल्ली दौड़, हनुमान बेनीवाल पर क्या बोली कांग्रेस ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो