• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

40 मिनट में दिल्ली से मेरठ! पीएम मोदी ने किया नमो भारत ट्रेन का उद्घाटन, जानें खास बातें

Rapid Rail Inauguration by PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली को एक और ऐतिहासिक सौगात दी। करीब 12 हजार करोड़ की योजनाओं में से सबसे अहम दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ रैपिड रेल ‘नमो भारत’ कॉरिडोर का उद्घाटन किया गया। साहिबाबाद स्टेशन...
featured-img

Rapid Rail Inauguration by PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली को एक और ऐतिहासिक सौगात दी। करीब 12 हजार करोड़ की योजनाओं में से सबसे अहम दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ रैपिड रेल ‘नमो भारत’ कॉरिडोर का उद्घाटन किया गया। साहिबाबाद स्टेशन से सफर की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने रैपिड रेल के खंड का निरीक्षण किया। इस अत्याधुनिक सेवा के साथ, दिल्ली और मेरठ के बीच 40 मिनट का सफर अब एक हकीकत बन चुका है।

रैपिड रेल का महत्व... बदलते भारत का प्रतीक

‘नमो भारत’ कॉरिडोर भारत के परिवहन क्षेत्र में एक नई क्रांति का प्रतीक है। यह प्रोजेक्ट न केवल यात्रा के समय को कम करेगा, बल्कि लाखों यात्रियों के जीवन को सुगम और सुविधाजनक भी बनाएगा। (Rapid Rail Inauguration by PM Modi)उद्घाटन के इस खास मौके पर पीएम मोदी ने जनता के बीच इस परियोजना की उपयोगिता और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। इस ऐतिहासिक पहल के साथ, भारत का सपना तेज़, आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा है।

Image

13 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ ‘नमो भारत’ कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन किया। यह कॉरिडोर साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक 13 किलोमीटर लंबा है, जिसे बनाने में 4600 करोड़ रुपए की लागत आई है। जून 2025 तक 82 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

चरणबद्ध तरीके से हुआ विस्तार

20 अक्टूबर 2023: पहले चरण का उद्घाटन हुआ, जिसमें साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर का खंड शामिल था।

6 मार्च 2024: दूसरे चरण की शुरुआत, जो दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ के बीच 17 किलोमीटर का था।

18 अगस्त 2024: ट्रेन सेवा को मेरठ साउथ स्टेशन तक बढ़ाया गया।

कहां कितना होगा किराया?

साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर (13 किलोमीटर): 50 रुपए।

साहिबाबाद से मेरठ साउथ (42 किलोमीटर): 110 रुपए।

न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ (55 किलोमीटर): 150 रुपए।

स्कूली बच्चों के साथ पीएम मोदी की खास मुलाकात

अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने ट्रेन में स्कूली बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों की बनाई हुई पेंटिंग्स को देखा और उनसे बातचीत की। यह कॉरिडोर यात्रियों का यात्रा समय एक-तिहाई तक घटा देगा। अब दिल्ली से मेरठ की 55 किलोमीटर की दूरी केवल 40 मिनट में पूरी होगी।

यात्रियों को मिलेगा बड़ा लाभ

इस कॉरिडोर के कारण यात्रियों का सफर बेहद सुविधाजनक और तेज़ हो जाएगा। यह आधुनिक परियोजना न केवल समय बचाने में मदद करेगी, बल्कि दिल्ली और मेरठ के बीच यातायात व्यवस्था को भी बेहतर बनाएगी।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Gunfight: अबूझमाड़ के घने जंगलों में माओवादियों से मुठभेड़, सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो