• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Women Stripped: महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घसीटा, वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस

Women Stripped: गुजरात पुलिस ने 28 जनवरी को दाहोद जिले के ढालसीमल गांव में एक महिला को निर्वस्त्र कर पीटने, मोटरसाइकिल से बांधकर घुमाने और उसके साथ बर्बरता करने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पति के...
featured-img

Women Stripped: गुजरात पुलिस ने 28 जनवरी को दाहोद जिले के ढालसीमल गांव में एक महिला को निर्वस्त्र कर पीटने, मोटरसाइकिल से बांधकर घुमाने और उसके साथ बर्बरता करने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पति के परिवार ने लगाए अवैध संबंध के आरोप

दाहोद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजदीपसिंह झाला के अनुसार, पीड़िता के ससुराल वालों को शक था कि उसका गांव के एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध है। इसी संदेह के चलते, परिवार के लोगों सहित करीब 15 लोगों की भीड़ ने उसे पकड़ लिया और पूरे गांव में घसीटते हुए घुमाया।

पीड़िता मदारी या वाडी समुदाय से संबंधित है, जो एक विमुक्त जनजाति है। वह और उसका पति दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। पुलिस के मुताबिक, महिला का पति फिलहाल राजकोट की जेल में बंद है। उस पर एक व्यक्ति की हत्या का आरोप है, जिसे वह अपनी पत्नी का प्रेमी समझता था।

मीडिया की सूचना पर हरकत में आई पुलिस

एसपी झाला ने बताया कि स्थानीय मीडिया से घटना की जानकारी मिलते ही डिप्टी एसपी के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची और महिला को ससुराल वालों के घर से मुक्त कराया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें महिला को निर्वस्त्र कर मोटरसाइकिल के पीछे बांधकर घसीटते हुए देखा गया। भीड़ उसे लकड़ी के डंडों से मार रही थी और गालियां दे रही थी। एक वीडियो में पीड़िता को रहम की भीख मांगते, गिरते-पड़ते और हांफते हुए देखा गया।

12 गिरफ्तार, कुछ आरोपी अब भी फरार

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में पीड़िता के ससुर, सास, देवर, भतीजे, भाभियां और कुछ नाबालिग शामिल हैं। महिलाओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि चार नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। चार पुरुषों को पुलिस हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है।

आरोपियों पर अपहरण, अवैध कैद, महिला पर हमला, उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाने और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (आईटी एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी झाला ने बताया कि तीन अन्य संदिग्धों — एक पुरुष, एक महिला और एक नाबालिग — की भूमिका की भी जांच की जा रही है, जिन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

पुलिस कर रही है सख्त कार्रवाई

इस जघन्य घटना पर स्थानीय प्रशासन और सामाजिक संगठनों ने कड़ी निंदा की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

यह भी पढे़ें: Mamta Kulkarni: किन्नर अखाड़ा प्रमुख ने ममता कुलकर्णी और लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को किया निष्कासित, 'देशद्रोह' का है आरोप

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो