• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Allegation of fake voting in Jodhpur : चुनाव में धांधली हुई, पुलिस ने सुनवाई नहीं की, अब कांग्रेस आंदोलन करेगी- करण सिंह

featured-img

Allegation of fake voting in Jodhpur : जोधपुर। लोकसभा चुनाव की चौसर पर चुनावी चाल लगातार बदल रही है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहक्षेत्र जोधपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। करण सिंह उचियारड़ा का कहना है- दो जगह हंगामा हुआ. फर्जी मतदान हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने भी सौतेला व्यवहार किया। कांग्रेस समर्थकों पर ही मुकदमे दर्ज कर लिए। दूसरे पक्ष से कोई नहीं पकड़ा गया।

‘बूथ पर हंगामा, पुलिस ने सुना ही नहीं’

करण सिंह उचियारड़ा ने कहा कि- बीजेएस कॉलोनी में एक पोलिंग बूथ पर हंगामा हुआ। इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। पुलिस ने सुनवाई नहीं की। हमने बिना रास्ता जाम किए धरना दिया तो भी मुकदमा दर्ज कर लिया। इस चुनाव में धांधली की गई है। (Jodhpur news) फलौदी के बेंगटी गांव में हुए हंगामे का भी मामला दर्ज नहीं हुआ। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि कई जगह फर्जी मतदान(Fake voting) हुआ। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई। लेकिन पुलिस ने कांग्रेस की एक भी शिकायत नहीं सुनी। इसके साथ ही करण सिंह ने दूसरे चरण में वोटिंग बढ़ने पर भी शक जताया।(Karan Singh Uchiarada's allegation of fake voting in jodhpur)

यह भी पढ़ें : Ajmer Loksabha Seat: अजमेर के एक बूथ पर क्यों हो रही है फिर से वोटिंग, यहाँ इतने प्रतिशत हुआ मतदान...

कांग्रेस अब आंदोलन करेगी

कांग्रेस प्रत्याशी (Karan Singh uchirada) ने कहा कि बेंगटी मामले की शिकायत दर्ज नहीं की गई। जोधपुर की बीजेएस कॉलोनी के बूथ पर हंगामे पर किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई, फर्जी वोटिंग हुई और पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ही पकड़ लिया। (Allegation of fake voting in Jodhpur) अब कांग्रेस इसके खिलाफ आंदोलन करेगी। कांग्रेस प्रत्याशी ने जोधपुर में मीडिया से बातचीत में यह बातें कहीं। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह के साथ महापौर कुंती देवड़ा, पूर्व विधायक मनीषा पवार, जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी सहित कुछ और नेता भी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : Shyam Rangeela to contest against Modi : पीएम मोदी की वाराणसी सीट से ही क्यों चुनाव लड़ेंगे कॉमेडियन श्याम रंगीला, बताई वजह !

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 चुनाव नहीं लड़ेंगी प्रियंका गांधी, राहुल गांधी का भी अमेठी जाने पर सस्पेंस बरकरार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो