• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कांग्रेस ने जनता के बीच 3 भ्रम फैलाए, उप चुनाव से पहले भ्रम दूर करेंगे- डूंगरपुर में बोले BJP प्रदेशाध्यक्ष

Dunagrpur Political News: डूंगरपुर। राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव की तारीखों का ऐलान होना बाकी है। मगर भाजपा शायद चुनावी तैयारियों में जुट चुकी है। प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ लगातार जिलों के दौरे कर...
featured-img

Dunagrpur Political News: डूंगरपुर। राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव की तारीखों का ऐलान होना बाकी है। मगर भाजपा शायद चुनावी तैयारियों में जुट चुकी है। प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ लगातार जिलों के दौरे कर रहे हैं। गुरुवार को भाजपा के प्रदेश प्रभारी और प्रदेशाध्यक्ष डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे। यहां भी चौरासी विधानसभा सीट पर उप चुनाव होने हैं।

कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए फैलाए 3 भ्रम- राठौड़

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने डूंगरपुर दौरे के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए जनता के बीच तीन भ्रम फैलाए। पहला- भाजपा संविधान बदल देगी। दूसरा- आरक्षण खत्म हो जाएगा और तीसरा तुष्टिकरण। मगर कांग्रेस के दुष्प्रचार के बावजूद भाजपा ने केंद्र और राज्य दोनों जगह सरकार बनाई और कांग्रेस के भ्रम को झूठा साबित किया।

संगठन को मजबूत करने के लिए कर रहे दौरे

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि चौरासी विधानसभा उप चुनाव की अभी घोषणा नहीं हुई है। तारीखों का ऐलान होने के बाद ही भाजपा रणनीति बनाएगी। फिलहाल पार्टी संगठन को मजबूत करने और जनता के बीच अपनी पकड़ को बढ़ाने के लिए जिलों के दौरे किए जा रहे हैं।

हार वाली सीटों पर भाजपा का फोकस

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि पार्टी उन विधानसभा सीटों पर फोकस कर रही है। जिन सीटों पर पिछले चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। राठौड़ के मुताबिक जनता से फीडबैक में सामने आया है कि कांग्रेस के भ्रम फैलाने की वजह से ऐसा हुआ। अब भाजपा जनता के बीच जाकर इन भ्रांतियों को दूर कर रही है।(Dunagrpur Political News)

स्वच्छता परियोजना को लेकर की जाएगी समीक्षा

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने स्वच्छता परियोजना में प्लेसमेंट एजेंसी की ओर से भाजपा नेताओं के रिश्तेदारों को नौकरी दिलाने की शिकायतों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि इस मामले की समीक्षा की जाएगी। अगर प्रक्रिया में अनियमितता मिली तो जांच कराएंगे और दोषियों पर कार्रवाई भी करेंगे। (Dunagrpur Political News)

भाजपा प्रदेश प्रभारी को फिर दिखाए काले झंडे

भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल को चौरासी विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान भी विरोध का सामना करना पड़ा। यहां सिंटेक्स तिराहे पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं को काले झंडे दिए और पायलट पर दिए बयान पर नाराजगी जताई। हालांकि पुलिस ने यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय परमार सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें : बूंदी नगर परिषद की सभापति मधु नुवाल निलंबित ! सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप

यह भी पढ़ें : घर में खुदाई में सोना निकला है...आपको सस्ता दे देंगे ! ऐसे झांसा देकर नकली सोना बेचने

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो