विपक्ष आज सदन में ही गुजारेगा रात, विधानसभा में क्यों भिड़े कांग्रेस विधायक- स्पीकर ?
Rajasthan Assembly Session: जयपुर। राजस्थान में विपक्ष की रात आज विधानसभा में ही गुजरेगी। विपक्ष ने कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को बजट सत्र से निलंबित कर दिए जाने के बाद सदन में ही धरना शुरू कर दिया है। इस बात पर धरने से पहले सदन में हंगामा भी हुआ। जिसमें एक विधायक की चूडियां टूट गईं, तो एक वरिष्ठ विधायक जमीन पर गिर गए। सदन की कार्यवाही भी दो बार स्थगित करनी पड़ी। आखिर क्यों हुआ हंगामा? यह भी आपको बताते हैं
सरकारी वकीलों की नियुक्ति पर हुआ हंगामा?
विधानसभा सदन में सोमवार को बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकारी वकीलों की नियुक्ति का मुद्दा उठाया। टीकाराम जूली ने कहा कि देश में भारतीय न्याय संहिता लागू हो चुकी है, फिर राज्य सरकार ने सरकारी वकीलों की नियुक्ति पुराने कानून से कैसे की? मंत्री के बेटे को भी लोक अभियोजक बना दिया। इस पर सदन में चर्चा की जाए ? स्पीकर ने नियमों का हवाला देते हुए आज इस चर्चा के लिए समय नहीं दिया।
स्पीकर ने आज चर्चा से किया इनकार
स्पीकर के व्यवस्था नहीं दिए जाने के बाद विपक्ष के विधायक हंगामा करने लगे। इस बीच सदन की कार्यवाही जारी रही। मगर फिर कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर ने स्पीकर की ओर कुछ इशारा किया। जिसके बाद स्पीकर भड़क गए।(Rajasthan Assembly Session)
#VidhanSabha :- Speaker के खिलाफ दुर्व्यवहार, Mukesh Bhakar को निलंबित करने की सच्चाई!@VasudevDevnani @MukeshBhakar_ @BhajanlalBjp @TikaRamJullyINC @GovindDotasra @BJP4Rajasthan @INCRajasthan #Vidhansabha2024 #rajasthanvidhansabha #Rajasthan #RajasthanNews #RajasthanFirst… pic.twitter.com/7ImdwuRS93
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) August 5, 2024
भाकर को मार्शलों के साथ बाहर भेजा, निलंबन
विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल बुलाकर भाकर को सदन से बाहर करने को कहा। मार्शल के आने पर कांग्रेस विधायक ने भाकर के चारों तरफ घेरा बना लिया। मार्शल से धक्कामुक्की में महिला विधायक की चूडियां टूट गईं। एक वरिष्ठ विधायक जमीन पर गिर गए। इस हंगामे-धक्कामुक्की के बाद भाकर को इस सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया।
विरोध में कांग्रेस ने सदन में शुरू किया धरना
कांग्रेस विधायक भाकर के निलंबन पर विपक्ष कांग्रेस विधायकों ने ऐतराज जताया और हंगामा करने लगे। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने पूरी रात सदन में ही धरना देने की बात कही। सभी कांग्रेस सांसद धरने पर बैठ गए। इनके लिए सदन में ही तकिए-गद्दों और खाने का इंतजाम किया गया।
यह भी पढ़ें : विधानसभा में कांग्रेस MLA और मार्शलों के बीच धक्कामुक्की, महिला MLA की चूड़ियां टूटीं...मुकेश भाकर के निलंबन पर बवाल
यह भी पढ़ें : बांसवाड़ा में शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा ! 4 और शिक्षक सरकारी सेवा से बर्खास्त, अब तक 11 पर गिर चुकी गाज
.