• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Banswara: सांसद राजकुमार रोत के घोटिया अंबा धाम आने का विरोध क्यों ? आदिवासी हिंदू नहीं वाले बयान पर फिर बहस

Controversy On MP Rajkumar Rot: बांसवाड़ा। सांसद राजकुमार रोत के आदिवासी हिंदू नहीं वाले बयान पर एक बार फिर विरोध के स्वर सुनाई दे रहे हैं। 24 सितंबर को बांसवाड़ा के घोटिया अंबा धाम में एक कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। जिसमें...
featured-img

Controversy On MP Rajkumar Rot: बांसवाड़ा। सांसद राजकुमार रोत के आदिवासी हिंदू नहीं वाले बयान पर एक बार फिर विरोध के स्वर सुनाई दे रहे हैं। 24 सितंबर को बांसवाड़ा के घोटिया अंबा धाम में एक कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। जिसमें सांसद राजकुमार रोत भी शामिल होंगे। मगर सांसद राजकुमार रोत (Controversy On MP Rajkumar Rot) के घोटिया अंबा धाम आने का कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि सांसद आदिवासी को हिंदू नहीं मानते, तो हिंदू धर्म स्थल पर क्यों आ रहे हैं?

सांसद रोत के घोटिया अंबा आने पर उठे सवाल?

24 सितंबर को आदिवासी अधिकार दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर बांसवाड़ा के घोटिया अंबा धाम पर आदिवासी परिवार की ओर से कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है। इसमें सांसद राजकुमार रोत भी शामिल होंगे। मगर इस कार्यक्रम की जानकारी मिलने के बाद कुछ लोग सांसद रोत के अंबा धाम आने का विरोध कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि सांसद रोत आदिवासी को हिंदू नहीं मानते तो हिंदू धर्म स्थल पर क्यों आ रहे हैं?

'आदिवासी हिंदू नहीं वाले बयान पर माफी मांगें, फिर आएं रोत'

आदिवासी आरक्षण मंच के संयोजक कमलकांत कटारा की ओर से सोशल मीडिया पर लिखा गया कि घोटिया आंबा में प्राचीन काल से पांडवों की मूर्तियां स्थापित हैं और शिव मंदिर भी है। पवित्र कुण्ड है, जहां हिंदू परंपरा से अस्थि विसर्जन होता है। कटारा का कहना है कि सांसद राजकुमार रोत बार-बार कह रहे हैं कि आदिवासी हिंदू नहीं तो फिर यहां क्यों आ रहे हैं? या तो राजकुमार रोत आदिवासी हिंदू नहीं वाले बयान पर माफी मांगें या फिर घोटिया आंबा का कार्यक्रम निरस्त कर लें। उन्हें माफी मांगने पर ही पांडव धाम आने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :Sanchore: क्या सांचौर से छिन सकता है जिले का दर्जा ! तबादला सूची के बाद नए जिलों पर क्यों तेज हो गई बहस?

यह भी पढ़ें :सांचोर में दिल दहलाने वाला मामला: नवजात का शव मिलने के पीछे क्या है कहानी?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो