• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जोगाराम पटेल ने कहा...पेपर लीक नहीं हुआ, डोटासरा बोले... ‘सरकार नाकाम, झूठ बोल रही है’

Govind Singh Dotasara attack on BJP: जयपुर में राष्ट्रीय बीज निगम की ऑनलाइन परीक्षा में नकल के बाद राजनीतिक घमासान छिड़ गया है। इस मामले को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे।...
featured-img

Govind Singh Dotasara attack on BJP: जयपुर में राष्ट्रीय बीज निगम की ऑनलाइन परीक्षा में नकल के बाद राजनीतिक घमासान छिड़ गया है। इस मामले को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। डोटासरा का कहना था कि सरकार की नाकामी के कारण परीक्षा में नकल का मामला सामने आया। (Govind Singh Dotasara attack on BJP) वहीं, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने पलटवार करते हुए इस घटना को पेपर लीक नहीं, बल्कि नकल माफिया द्वारा कंप्यूटर हैक कर नकल करने की कोशिश बताया। अब डोटासरा ने फिर से मंत्री जोगाराम पटेल पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिससे राजनीतिक माहौल और गरमाया है।

BJP सरकार पर नकल माफिया से मिलीभगत का आरोप

गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने जानबूझकर नकल माफिया को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि जब सरकार पेपर लीक की घटना को रोकने में नाकाम रही, तो अब झूठ बोलने और तथ्यों को छिपाने का कुप्रयास कर रही है। डोटासरा ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की नाकामी के चलते नकल माफिया के खिलाफ कार्रवाई में देरी हुई, और सच्चाई को दबाने के लिए मंत्री झूठ बोल रहे हैं।

कांग्रेस का आरोप निराधार, जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने डोटासरा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस नकारात्मक राजनीति करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का आरोप निराधार है, और नकल माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। पटेल ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी की झूठी दुकान अब नहीं चलेगी, और भाजपा सरकार ने नकल माफिया को सक्रिय होने से पहले ही रोका।

सॉफ्टवेयर के जरिए नकल कराने की कोशिश

जोगाराम पटेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नकल माफिया ने तकनीकी रूप से नकल कराने का प्रयास किया था। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि नकल को रोकने के लिए सभी सेंटरों के कंप्यूटर की जांच करवाई गई, और यह साफ हो गया कि नकल गैंग गूगल और चैट GPT जैसे टूल्स का इस्तेमाल कर रहा था। उन्होंने भाजपा सरकार की तत्परता और कार्रवाई की सराहना की और कहा कि इससे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर विश्वास बढ़ेगा।

FSL जांच का परिणाम सामने आने के बाद भी कार्रवाई में देरी

डोटासरा ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि जब FSL जांच में नकल की पुष्टि हो चुकी थी, तब भी सरकार ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाए। उन्होंने यह भी कहा कि नकल गिरोह ने परीक्षा के दौरान पेपर को प्रभावित करने की कोशिश की, और सरकार की प्रतिक्रिया बहुत ही धीमी रही। डोटासरा ने मुख्यमंत्री के झूठे दावों को लेकर सवाल उठाए और कहा कि सरकार को पूरी तरह से सच्चाई का सामना करना चाहिए।

भाजपा...कांग्रेस के बीच झूठ और सच्चाई का संघर्ष

इस पूरे विवाद में भाजपा और कांग्रेस के बीच झूठ और सच्चाई का संघर्ष बढ़ता जा रहा है। जहां भाजपा सरकार ने नकल गिरोह पर काबू पाने की बात की है, वहीं कांग्रेस ने सरकार की नाकामी पर सवाल उठाए हैं। डोटासरा और जोगाराम पटेल के बयान इस विवाद को और तेज़ कर रहे हैं, और यह साफ हो रहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों में यह मुद्दा बड़ा बन सकता है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान से महाकुम्भ के लिए अब 18 फरवरी को जाएगी ट्रेन...जानें पूरा शेड्यूल ?

यह भी पढ़ें: Bundi: मेज नदी पर पहली सोलर लिफ्ट सिंचाई परियोजना का काम पूरा, 17 गांवों के 25 हजार किसानों की बुझेगी प्यास

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो