• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

खौफ में अधिकारी, बेलगाम माफिया! डोटासरा बोले- राजस्थान में ‘पुष्पा राज’, सरकार की नाकामी उजागर!

हाईकोर्ट में सीबीआई ने अवैध खनन की जांच से इनकार कर दिया और पुलिस द्वारा सहयोग नहीं मिलने की बात कही, जिसके बाद कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है।
featured-img

Govind Singh Dotasara: राजस्थान में अवैध खनन को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। हाईकोर्ट में सीबीआई ने अवैध खनन की जांच से इनकार कर दिया और पुलिस द्वारा सहयोग नहीं मिलने की बात कही, जिसके बाद कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस मुद्दे पर भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।

डोटासरा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि खनन माफिया ‘पुष्पा’ बनकर खुलेआम रील्स बना रहे हैं और कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं। वहीं, जूली ने (Govind Singh Dotasara)भाजपा पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि "भाजपा का राज यानी माफियाओं का राज!"

डोटासरा ने एक्स (Twitter) पर लिखा कि राजस्थान में अवैध खनन और बजरी माफिया बेलगाम हो चुके हैं। कोर्ट, कानून और नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। प्रदेश के पहरेदार ही माफियाओं के साझेदार बनकर जनता की संपदा को लूटने में लगे हैं।

कांग्रेस का कहना है कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। अगर सरकार ने जल्द इस पर सख्त कदम नहीं उठाए तो अवैध खनन माफियाओं की समानांतर सत्ता बन जाएगी।

हर दिन 7 करोड़ की बजरी चोरी हो रही 

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हर दिन 7 करोड़ की बजरी चोरी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि माफिया ‘पुष्पा’ बनकर अवैध खनन की रील्स अपलोड कर रहे हैं और कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे हैं।

डोटासरा ने कहा कि वन विभाग और पुलिसकर्मी माफियाओं के निशाने पर हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के संरक्षण के बिना माफिया इतनी हिम्मत नहीं कर सकते।

"भाजपा सरकार माफियाओं के आगे नतमस्तक"

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा। उन्होंने एक्स (Twitter) पर लिखा, “भाजपा राज का मतलब माफियाओं का राज बन गया है।" जूली ने कहा कि बूंदी में अवैध खनन रोकने गए वन कर्मियों पर कुल्हाड़ी और रॉड से हमला किया गया। राजस्थान में अवैध खनन माफिया कानून, कोर्ट और नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

"पुलिस...खान विभाग की शह पर हो रहा अवैध खनन"

जूली ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि कोर्ट ने भी माना है कि राजस्थान में पुलिस और खान विभाग की मिलीभगत से अवैध खनन हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब हाईकोर्ट ने मामले की जांच CBI को सौंपी, तो अब CBI यह कह रही है कि राजस्थान पुलिस सहयोग नहीं कर रही। जूली ने सवाल उठाया कि गृह मंत्री इस पर मौन क्यों हैं?

"सरकार चुप, माफियाओं को खुला संरक्षण"

टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा राज में माफियाओं ने खुली लूट मचा रखी है और सरकार चुप है। माफियाओं को सरकार का संरक्षण मिल रहा है, अधिकारी पिट रहे हैं और पूरा प्रदेश माफियाओं के जंगलराज की गिरफ्त में है।

हाईकोर्ट में CBI ने अवैध बजरी खनन और परिवहन की जांच करने से इनकार कर दिया। CBI ने कहा कि उसके पास इस जांच के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं और राजस्थान सरकार भी सहयोग नहीं कर रही। इस पर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए 17 मार्च को CBI निदेशक को तलब कर लिया है।

यह भी पढ़ें :भजनलाल सरकार कन्फ्यूजन में डूबी! किरोड़ी लाल मंत्री पद पर असमंजस, पायलट बोले- कोई तो फैसला लो!

यह भी पढ़ें : Rajasthan: ‘मैं हर्षित हूं…जय करणी माता’ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी क्या खुशखबर?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो