डोटासरा बोले...दिलावर जी को मुख्यमंत्री बनाओ... लेकिन शिक्षा विभाग किसी काबिल व्यक्ति के हवाले करो
Govind Singh Dotasra: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बीच चल रहे तनाव ने इस बार शिक्षा विभाग को केंद्र में ला खड़ा किया है। दोनों नेताओं के बीच आपसी टकराव ने न केवल पार्टी के भीतर हलचल पैदा कर दी है, बल्कि प्रशासनिक फैसलों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर सीधा निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री से अपील की है कि प्रदेश को बचाने के लिए शिक्षा विभाग किसी और को सौंप दिया जाए। (Govind Singh Dotasra) डोटासरा ने दिलावर पर चुटकी लेते हुए कहा, 'भाई साहब... मदन दिलावर जी के तो मैं हाथ जोड़ता हूं।' उनका यह बयान पार्टी के भीतर आपसी खींचतान और विभागीय कार्यशैली को लेकर उठ रहे सवालों को उजागर करता है। इससे पहले भी दोनों नेता एक-दूसरे पर बयानबाजी कर चुके हैं, लेकिन इस बार शिक्षा विभाग को लेकर हो रही यह खींचतान सियासी गलियारों में नई बहस को जन्म दे रही है।
दिलावर जी को मुख्यमंत्री बना दो: डोटासरा
कांग्रेस सेवा दल के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर तंज कसा। मीडिया से बातचीत के दौरान डोटासरा ने कहा, 'भाई साहब... मदन दिलावर जी के तो मैं हाथ जोड़ता हूं और मुख्यमंत्री जी से कहता हूं कि प्रदेश को बचा लो, इसको मुख्यमंत्री बना दो और शिक्षा विभाग किसी और को दे दो।' उन्होंने कहा कि दिलावर अगर मुख्यमंत्री बन जाएं तो कोई बात नहीं, लेकिन शिक्षा विभाग से इन्हें हटा दो। उन्होंने सवाल उठाया कि 'हमारे बच्चे इनसे क्या शिक्षा लेंगे?'
डोटासरा ने दिलावर को पहले भी कहा था 'बुद्धिहीन'
डोटासरा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बीच लंबे समय से टकराव जारी है। दोनों नेता एक-दूसरे पर राजनीतिक हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। इससे पहले भी डोटासरा ने दिलावर को 'बुद्धिहीन' कहकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि दिलावर जिस तरह के बयान दे रहे हैं, उससे प्रदेश की छवि खराब हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि 'दिलावर की एस्कॉर्ट बढ़ा दीजिए, नहीं तो कहीं कोई दुर्घटना न हो जाए।' डोटासरा ने अपने कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा था कि 'इस मुद्दे पर ध्यान मत दो, क्योंकि यह व्यक्ति बुद्धिहीन है।' ऐसे बयानों से दोनों नेताओं के बीच चल रही सियासी खींचतान और गहरा गई है।
यह भी पढ़ें: रविंद्र भाटी पर आरोप, सोलर प्रोजेक्ट में रुकावट! CID जांच से सियासी हलचल, क्या राज खुलेगा?
यह भी पढ़ें: “जिसे नकारा-निकम्मा कहा था वो आज जवाब मांग रहे हैं”…जोगाराम पटेल का पायलट पर तीखा पलटवार
.