झुंझुनूं में भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल का विरोध ! राठौड़ समर्थक क्यों नाराज ?
Rajasthan Political News: झुंझुनूं। राजस्थान भाजपा प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल को झुंझुनूं में अपनी ही पार्टी के नेता राजेंद्र राठौड़ के समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा। राठौड़ समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। बाद में भाजपा प्रदेशाध्य़क्ष मदन राठौड़ के समझाने पर बमुश्किल हंगामा शांत हुआ।
भाजपा प्रदेश प्रभारी का क्यों हुआ विरोध ?
राजस्थान भाजपा प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ शनिवार को झुंझुनूं पहुंचे थे। प्रभारी अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष के साथ झुंझुनूं जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी नेता- कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। मीटिंग के बीच ही राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कुछ सदस्य पहुंचे और राजेंद्र राठौड़ पर राधामोहन अग्रवाल के टिप्पणी करने पर नाराजगी जताई।
भाजपा कार्यालय में की गई जमकर नारेबाजी
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सदस्य नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचे। भाजपा कार्यालय के बाहर मौजूद सुरक्षा अधिकारियों ने सभी सदस्यों को समझाने की कोशिश की। मगर नारेबाजी लगातार जारी रही। नारेबाजी की गूंज कार्यालय में चल रही बैठक तक भी पहुंची।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को सौंपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम
भाजपा कार्यालय में नारेबाजी की आवाज सुनकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ बैठक छोड़कर बाहर आए। उन्होंने नारेबाजी कर रहे लोगों से मुलाकात की। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा।
राजेंद्र राठौड़ पर की गई टिप्पणी पर जताई नाराजगी
ज्ञापन में भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल की ओर से राजेंद्र राठौड़ पर की गई टिप्पणी पर नाराजगी जताई गई। इसके साथ ही राधामोहन दास अग्रवाल को प्रदेश प्रभारी पद से हटाने की मांग की।(Rajasthan Political News)
प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के समझाने पर माने लोग
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने राठौड़ समर्थकों के साथ समझाइश की। उन्होंने कहा कि राठौड़ उनके बड़े भाई हैं और भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य हैं। यह विवाद गफलत में हुआ। जिसे निस्तारित कर लिया गया है।
'आप राठौड़ को इतना सम्मान देते हैं, आपका धन्यवाद'
इस टिप्पणी के बाद राठौड़ और अग्रवाल के बीच कई बात बात भी हो चुकी है। ऐसे में आप चिंता ना करें। प्रदेशाध्यक्ष ने राठौड़ समर्थकों को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि आप हमारे नेता को इतना सम्मान देते हैं। इसके लिए धन्यवाद. तब जाकर मामला शांत हुआ।
यह भी पढ़ें : सचिन पायलट पर बयान देकर घिरे भाजपा प्रदेश प्रभारी ! टोंक में कांग्रेस ने फूंका पुतला, बोले- मांगें माफी
यह भी पढ़ें : क्या जम्मू-कश्मीर के लिए अलग झंडे का समर्थन करती है कांग्रेस ? CM भजनलाल ने कांग्रेस से पूछे 10 सवाल
.