• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

क्या जम्मू-कश्मीर के लिए अलग झंडे का समर्थन करती है कांग्रेस ? CM भजनलाल ने कांग्रेस से पूछे 10 सवाल

Rajasthan Political News: जयपुर। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन को लेकर अब...
featured-img

Rajasthan Political News: जयपुर। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन को लेकर अब भाजपा कांग्रेस पर हमलावर दिख रही है। राजस्थान की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल ने भी कांग्रेस से 10 सवाल पूछे हैं।

'370 हटाने से जम्मू-कश्मीर के लोगों को हुआ फायदा'

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जम्मू -कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन कर रही है। इसको लेकर देश के लोगों के मन में कई सवाल हैं।

CM भजनलाल ने जयपुर में भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने से दलित-आदिवासी-ओबीसी को आरक्षण का फायदा मिला है। सालों से आतंकित लोग मुख्य धारा  में लौट रहे हैं। कांग्रेस इनका रास्ता रोकना चाहती है।

फिर भ्रष्टाचार का तांडव शुरू करना चाहती कांग्रेस- CM

CM भजनलाल ने कहा कि कांग्रेस परिवारवादी पार्टी के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में फिर भ्रष्टाचार का तांडव शुरू करना चाहती है। जबकि प्रधानमंत्री मोदी के विजन से यहां के युवा विकास से जुड़ रहे हैं। क्षेत्र में रोजगार बढ़े हैं, अमन-शांति कायम हुई है। कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन कर अपने मंसूबे देश के सामने रख दिए हैं।

नेशनल कॉन्फ्रेंस से गठबंधन पर कांग्रेस से पूछे 10 सवाल

भाजपा शासित राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस से नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करने पर 10 सवाल भी पूछे हैं। सीएम ने पूछा है कि- क्या कांग्रेस जम्मू कश्मीर के लिए अलग झंडे के नेशनल कॉन्फ्रेंस के वादे का समर्थन करती है।

क्या कांग्रेस 370, 35A बहाल करने के JKNC के वादे का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं के बजाय पाकिस्तान के साथ बात कर फिर अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है?(Rajasthan Political News)

'क्या LOC व्यापार शुरू करने के समर्थन में है कांग्रेस?'

क्या कांग्रेस पाकिस्तान के साथ 'एलओसी व्यापार' शुरू करने का समर्थन करती है ? क्या कांग्रेस आतंकवाद और पत्थरबाजी में शामिल लोगों के रिश्तेदारों को सरकारी नौकरियों में बहाल करने का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस दलित, गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों के लिए आरक्षण समाप्त करने के जेकेएनसी के वादे का समर्थन करती है?

'क्या कांग्रेस चाहती है- शंकराचार्य हिल को तख्त ए सुलेमान नाम से जानें?'

क्या कांग्रेस चाहती है कि 'शंकराचार्य हिल' को 'तख्त-ए-सुलेमान' और 'हरि हिल' को 'कोह-ए-मारन' के नाम से जाना जाए? क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को भ्रष्टाचार में धकेलने और इसे चुनिंदा पाकिस्तान समर्थित परिवारों को सौंपने की राजनीति का समर्थन करती है ?

क्या कांग्रेस पार्टी जम्मू और घाटी के बीच भेदभाव की जेकेएनसी की राजनीति का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस कश्मीर को स्वायत्तता देने की JKNC की विभाजनकारी राजनीति का समर्थन करती है?

यह भी पढ़ें : बूंदी के तालेड़ा का सरकारी अस्पताल बना तरणताल ! डॉक्टर चैम्बर, वार्ड, गैलरी में डेढ़ फीट तक जलभराव

यह भी पढ़ें : 'मैं अब AAG पद पर काम नहीं कर पाऊंगा' कानून मंत्री जोगाराम पटेल के बेटे मनीष ने क्यों दिया इस्तीफा ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो