बीजेपी का नया ‘सूरमा’ कौन? राजस्थान में अध्यक्ष पद के लिए घमासान, दोपहर 2 बजे होगा फैसला
Rajasthan Bjp: राजस्थान की सियासत में आज एक बड़ा फैसला होने जा रहा है। राजधानी जयपुर में शुक्रवार दोपहर 2 बजे भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष (BJP Rajasthan New President) के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोरों पर है कि मदन राठौड़ (Madan Rathore) का दोबारा प्रदेशाध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन राजनीति अनिश्चितताओं का खेल है! अगर आज एक से अधिक नामांकन होते हैं, तो प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी विजय रूपाणी (Vijay Rupani) के निर्देशन में शनिवार को मतदान होगा। इस वोटिंग में सबसे अधिक मत पाने वाले नेता को प्रदेश भाजपा की कमान सौंपी जाएगी।
पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल (Radha Mohan Das Agarwal) की मौजूदगी में होने वाली इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया पर पूरे प्रदेश की नजरें टिकी हुई हैं। (Rajasthan Bjp)क्या भाजपा नेतृत्व में कोई बड़ा उलटफेर होगा? क्या कोई नया चेहरा चौंकाने वाला साबित होगा? या फिर मदन राठौड़ ही दोबारा पार्टी की कमान संभालेंगे? सियासी हलचल तेज है और अब सबकी निगाहें इस बड़े फैसले पर टिकी हैं!
सीएम से बेहतर तालमेल...
मदन राठौड़ का राजनीतिक करियर बेहद प्रभावशाली रहा है। वे चार बार भाजपा के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं और 2003 व 2013 में पाली की सुमेरपुर विधानसभा सीट से विधायक भी रहे हैं। बतौर प्रदेशाध्यक्ष भी उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूत किया और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ उनका तालमेल काफी बेहतर रहा है। हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के पीछे भी उनका नेतृत्व माना जाता है। इसी कारण पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर दोबारा भरोसा जताने के संकेत दिए हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है।
जिलाध्यक्षों की भूमिका अहम....
भाजपा ने हाल ही में राजस्थान के 39 जिलों में जिलाध्यक्षों के चुनाव संपन्न कराए हैं। हालांकि कुछ जिलों में अब भी अध्यक्षों की घोषणा बाकी है, जिसे अगले एक-दो दिनों में पूरा करने की उम्मीद है। यही नव-निर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव करेंगे। ऐसे में नए जिलाध्यक्षों के रुझान से यह साफ होगा कि मदन राठौड़ की ताजपोशी तय है या फिर कोई और चेहरा सामने आ सकता है।
राजस्थान के नव-निर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची
अलवर दक्षिण – अशोक गुप्ता, अलवर उत्तर – महासिंह चौधरी, भरतपुर – शिवानी दायमा, अजमेर शहर – रमेश सोनी, अजमेर देहात – जीतमल प्रजापत, हनुमानगढ़ – प्रमोद डेलू,नागौर शहर – रामधन पोटलिया,बाड़मेर – अनंतराम बिश्नोई,कोटा शहर – राकेश जैन,कोटा देहात – प्रेम गोचर,बीकानेर देहात – श्याम पंचारिया,श्रीगंगानगर – शरणपाल सिंह मान,बालोतरा – भरत मोदी,नागौर देहात – सुनीता माहेश्वरी (रांधड़),जोधपुर शहर – राजेंद्र पालीवाल,जोधपुर देहात दक्षिण – त्रिभुवन सिंह भाटी,जैसलमेर – दलपत सिंह हिंगड़ा,पाली – सुनील भंडारी,सीकर – मनोज बाटड़,जालोर – जसराज राजपुरोहित,राजसमंद – जगदीश पालीवाल,चुरू – बसंत शर्मा,जयपुर देहात दक्षिण – राजेश गुर्जर,उदयपुर शहर – गजपाल सिंह राठौड़,उदयपुर देहात – पुष्कर तेली,बांसवाड़ा – पूंजीलाल गायरी,सिरोही – रक्षा भंडारी,
बीकानेर शहर – सुमन छाजेड,जयपुर देहात (उत्तर) – सुरेश बादलीवाल,सवाई माधोपुर – मान सिंह गुर्जर,करौली – गोवर्धन सिंह जादौन,
भीलवाड़ा – प्रशांत मेवाडा,टोंक – चंद्रवीर सिंह चौहान,डूंगरपुर – अशोक पटेल,चित्तौड़गढ़ – रतन लाल गाडरी,प्रतापगढ़ – महावीर सिंह कृष्णावत,बूंदी – रामेश्वर मीणा,बांरा – नरेश सिंह सिकरवाल,झालावाड़ – हर्षवर्धन शर्मा..
क्या होगा बड़ा सियासी उलटफेर?
हालांकि मदन राठौड़ की ताजपोशी तय मानी जा रही है, लेकिन राजनीति में आखिरी पल तक सस्पेंस बना रहता है। अगर नामांकन प्रक्रिया में कोई नया नाम सामने आता है, तो मुकाबला दिलचस्प हो सकता है। ऐसे में शनिवार को होने वाली संभावित वोटिंग का परिणाम किसी भी दिशा में जा सकता है। अब देखना यह है कि भाजपा नेतृत्व राजस्थान में किसे कमान सौंपता है....मदन राठौड़ या कोई नया चेहरा!
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में बारिश के बाद लौटी सर्दी...कल से गर्मी देगी दस्तक, जानें कैसा रहेगा मौसम?
यह भी पढ़ें: Jaipur: जयपुर में हाईकोर्ट के बाहर क्यों हुआ हंगामा ? सरकारी वाहन के ड्राइवर को सरेराह पीटा
.