राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

19 फरवरी को राजस्थान बजट, भजनलाल सरकार के ऐलान से होगा बड़ा बदलाव, जानिए क्या होने वाला है!

 राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री, दिया कुमारी, 19 फरवरी को विधानसभा में भजनलाल सरकार का तीसरा बजट पेश करने जा रही हैं।
12:48 PM Jan 24, 2025 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री, दिया कुमारी, 19 फरवरी को विधानसभा में भजनलाल सरकार का तीसरा बजट पेश करने जा रही हैं। इस बजट में महिलाओं और कर्मचारियों के लिए 6 बड़े ऐलान किए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों से बैठक करने और जनता से मिले सुझावों पर विचार करने के बाद इन घोषणाओं को अंतिम रूप दिया है।(Rajasthan Budget 2025) इन ऐलानों में कर्मचारियों को डीपीसी प्रमोशन में 2 साल की छूट, आरजीएचएस के तहत मेडिकल फैसिलिटी का लाभ लेने के लिए महिला/पुरुष कर्मियों को माता-पिता या सास-ससुर में से किसी एक को चुनने का विकल्प देना प्रमुख है।

बजट 2025 में ये घोषणाएं भी संभव

राजस्थान के आगामी बजट 2025 में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं हो सकती हैं, जिनमें कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण बदलाव शामिल हैं। सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में, कर्मचारियों को 30 जून को रिटायर होने पर 1 जुलाई से काल्पनिक वेतन वृद्धि का लाभ देने की योजना है। इसके अलावा, ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा को बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने, पेंशनर्स के लिए चिकित्सा सेवा सीमा को 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये करने और 1 अप्रैल 2024 के बाद कार्मिक की सेवा में रहते हुए मृत्यु होने पर पारिवारिक पेंशन में बढ़ोतरी करने जैसी घोषणाओं का भी अनुमान है।

किसानों-पशुपालकों को सीएम ने दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री भजनलाल ने यह भी कहा कि बजट में समाज के हर वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखा जाएगा। उन्होंने किसानों, पशुपालकों और डेयरी संघों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आश्वासन दिया कि उनके सुझावों को 2025-26 के राज्य बजट में शामिल किया जाएगा।

31 जनवरी से शुरू होगा राजस्थान बजट सत्र

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से दो चरणों में शुरू होगा। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा, उसके बाद 7 जनवरी को मुख्यमंत्री इसका जवाब देंगे और फिर 19 फरवरी को वित्त मंत्री दिया कुमारी बजट पेश करेंगी। इस सत्र की चर्चा मार्च के दूसरे सप्ताह तक चलेगी।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में कल बूंदाबांदी के बाद आज शीतलहर, अगले कुछ दिन मौसम साफ, ठंड बढ़ेगी !

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में ED की रेड...पूर्व विधायक बलजीत यादव के घर-दफ्तर पर सर्च जारी

Tags :
19FebruaryBudgetbhajanlal governmentDeputy Chief Minister Diya KumariDiya Kumari Finance Minister RajasthanFinance Minister Diya KumariFinanceMinisterDiyaKumariRajasthan Budget 2025-26Rajasthan PoliticsRajasthanAssemblyBudgetRajasthanPolitics Newsकिसानों के लिए बजट घोषणाएंदिया कुमारी वित्त मंत्री राजस्थानभजनलाल सरकारराजस्थान कर्मचारियों के लिए बजटराजस्थान बजट 2025राजस्थान विधानसभा बजट 2025
Next Article