• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: राजस्थान में ED की रेड...पूर्व विधायक बलजीत यादव के घर-दफ्तर पर सर्च जारी

अलवर के बहरोड से पूर्व विधायक बलजीत यादव पर ED ने शिकंजा कसा है, ED ने आज यादव के कई ठिकानों पर सर्च किया।
featured-img

ED Raid Baljeet Yadav House: प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने राजस्थान में बड़ी रेड डाली है। ED ने राजस्थान के अलवर के बहरोड से पूर्व विधायक बलजीत यादव के ठिकानों पर रेड डाली है। (ED Raid Baljeet Yadav House) इनमें पूर्व विधायक बलजीत यादव के आवास सहित कई शहरों में मौजूद ठिकानों पर सर्च किया जा रहा है। हालांकि सर्च को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

पूर्व विधायक बलजीत यादव के यहां सर्च

राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय की टीम बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है। ED की टीम ने पूर्व विधायक बलजीत यादव के ठिकानों पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूर्व विधायक बलजीत यादव के अजमेर रोड स्थित आवास पर सर्च कर रही है। इसके अलावा पूर्व विधायक के अन्य शहरों में बने आवास-दफ्तरों पर भी सर्च किया जा रहा है।

जयपुर, दौसा सहित कई शहरों में सर्च

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सबसे पहले पूर्व विधायक बलजीत यादव के अजमेर रोड में ज्ञान विहार स्थित आवास पर सर्च की कार्रवाई शुरू की। इसके बाद जयपुर, दौसा और अलवर के कई ठिकानों पर भी सर्च किया जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम फिलहाल इन ठिकानों पर सर्च में जुटी हुई है। सर्च को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

कौन हैं बलजीत यादव, क्या है विवाद?

बलजीत यादव अलवर के बहरोड से विधायक रह चुके हैं। पूर्व विधायक बलजीत यादव की फर्म पर खेल किट में घटिया सामान की आपूर्ति का आरोप है। इस मामले में पिछले दिनों शिकायत की गई थी, इसके बाद अब PMLA कानून के तहत प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा है। अभी जयपुर सहित सभी ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम सर्च कर रही है। सर्च पूरा होने के बाद ही इस मामले में विस्तार से जानकारी सामने आ पाएगी।

यह भी पढ़ें: सड़कों पर सियासी विवाद! कांग्रेस के आरोपों पर डिप्टी सीएम का जवाब... 'उनकी सरकार में बनीं घटिया सड़कें'

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में कल बूंदाबांदी के बाद आज शीतलहर, अगले कुछ दिन मौसम साफ, ठंड बढ़ेगी !

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो