• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मंत्री अविनाश गहलोत की सफाई....‘मैंने कुछ नया नहीं कहा, वही दोहराया जो पहले कहा जा चुका है’!

मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता खुद इंदिरा गांधी को ‘दादी’ कहते हैं, तो फिर उनकी इस टिप्पणी पर कांग्रेस को आपत्ति क्यों हो रही है?
featured-img

Rajasthan Assembly Budget Session: राजस्थान की सियासत में इन दिनों जबरदस्त उथल-पुथल मची हुई है। कांग्रेस और भाजपा के बीच बयानबाजी तेज हो गई है, खासकर जब से राजस्थान विधानसभा में बजट चर्चा के दौरान कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर की गई टिप्पणी पर विवाद खड़ा हुआ है। (Rajasthan Assembly Budget Session)इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस आक्रामक हो गई और विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिए। कांग्रेस के छह विधायकों के निलंबन ने इस विवाद को और भड़का दिया है। अब इस पूरे मामले पर मंत्री अविनाश गहलोत ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार किया और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बचाव किया।

मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता खुद इंदिरा गांधी को ‘दादी’ कहते हैं, तो फिर उनकी इस टिप्पणी पर कांग्रेस को आपत्ति क्यों हो रही है? उन्होंने इस विवाद को अनावश्यक बताते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया। वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की ताजपोशी के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शासन में सबको ‘भजन’ करना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बार-बार यही दोहरा रहे हैं कि उनकी सरकार बेहतर कार्य करेगी, ताकि लोगों को ‘भजन’ करने का अवसर मिल सके।

 मंत्री अविनाश गहलोत की सफाई

कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने इंदिरा गांधी पर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के विरोध पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "मुझे समझ नहीं आ रहा कि कांग्रेस को किस बात पर आपत्ति है। मैंने वही शब्द कहे हैं, जो खुद कांग्रेस के बड़े नेता (राहुल गांधी, सलमान खुर्शीद और प्रियंका गांधी) खुलेआम कहते हैं कि इंदिरा गांधी उनकी दादी हैं। अगर मैंने वही शब्द दोहराए हैं, तो इसमें आपत्ति किस बात की?"

कांग्रेस विधायकों के निलंबन पर प्रतिक्रिया

मंत्री अविनाश गहलोत ने कांग्रेस विधायकों के निलंबन को उचित ठहराया और कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का आचरण संसदीय परंपराओं के विपरीत था। उन्होंने कहा, "कांग्रेस के विधायक केवल हंगामा करने की नीयत से आसन तक पहुंचे थे, जो किसी भी सूरत में ठीक नहीं था। संसदीय परंपराओं की मर्यादा बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी होती है, लेकिन कांग्रेस के विधायकों का आचरण निंदनीय था। इसी वजह से उन्हें निलंबित किया गया।"

क्या था पूरा विवाद?

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान अविनाश गहलोत ने एक योजना का जिक्र करते हुए कहा था कि "आपकी दादी इंदिरा गांधी के नाम पर योजना का नाम रखा है।" इस पर कांग्रेस विधायकों ने आपत्ति जताते हुए सदन में धरना दिया और मंत्री से माफी की मांग की। कांग्रेस विधायकों के हंगामे को देखते हुए सत्ता पक्ष ने आसन की ओर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के 6 विधायकों को निलंबित कर दिया था।

इस पूरे घटनाक्रम ने राजस्थान की सियासी हलचल को तेज कर दिया है, जहां एक तरफ कांग्रेस इसे भाजपा की रणनीति करार दे रही है, वहीं भाजपा इसे कांग्रेस का ‘राजनीतिक ड्रामा’ बता रही है।

यह भी पढ़ें: विधानसभा में ‘महाभारत’! कांग्रेस का अखाड़ा बना सदन, सरकार बेबस, गतिरोध बरकरार!

यह भी पढ़ें: “BJP राष्ट्रीय परिषद में राजस्थान के इन नेताओं की एंट्री!” अध्यक्ष चुनाव में डालेंगे वोट, पूरी सूची देखें!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो