नेता प्रतिपक्ष जूली का भजन लाल सरकार पर हमला... राज्यपाल की मजबूरी, लेकिन सरकार की नाकामी साफ नजर आई!
Rajasthan Budget Session: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर सियासी घमासान मच गया है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अभिभाषण पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार ने जो लिखकर दिया, राज्यपाल ने मजबूरी में वही पढ़ दिया। उन्होंने अभिभाषण को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इसमें कांग्रेस सरकार की योजनाओं का जिक्र तो किया गया,(Rajasthan Budget Session) लेकिन पेपर लीक जैसे गंभीर मुद्दों पर चुप्पी साध ली गई। जूली ने आरोप लगाया कि आरयूएचएस और बीज निगम में हुए पेपर लीक मामलों को दबाने का प्रयास किया गया, जबकि सरकार ने इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस अभिभाषण में जमीनी सच्चाई से ज्यादा दिखावा किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है, जिसे जनता अब बखूबी समझ चुकी है।
सरकार की वाहवाही, लेकिन नई योजना का जिक्र नहीं
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि विधानसभा में मंत्रियों के भाषण और राज्यपाल के अभिभाषण में कोई अंतर नहीं है। सरकार की तारीफों के अलावा इसमें कोई नई योजना या नई घोषणा नहीं की गई। जूली ने इसे सिर्फ औपचारिकता बताते हुए कहा कि इसमें जनता के हितों से जुड़ी कोई ठोस बात नहीं है।
"मदन दिलावर कभी शिक्षा के बारे में नहीं बोलते"
टीकाराम जूली ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में अलग-अलग प्रकार के माफिया सक्रिय हैं, जो जनता की मेहनत की कमाई को लूट रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मदन दिलावर हर विषय पर बयान देते हैं, लेकिन शिक्षा पर कभी कुछ नहीं बोलते। यह सरकार केवल बयानबाजी में लगी है, लेकिन शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही।
पहली बार सदन में 200 विधायक एक साथ
विधानसभा में पहली बार 200 विधायक एक साथ मौजूद थे। इस पर जूली ने कहा कि यह भगवान की मर्जी है। अब तक ऐसा नहीं हुआ था कि सभी 200 विधायक एक साथ सदन में मौजूद हों। उन्होंने इसे लेकर चल रही धारणाओं पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि इसको लेकर हर बार टोटके किए जाते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि जो इस धरती पर आया है, उसे एक न एक दिन जाना ही है।
यह भी पढ़ें: नीमकाथाना की गूंज विधानसभा से कोर्ट तक… कांग्रेस ने सरकार को घेरा, मोदी बोले…”हम झुकेंगे नहीं”!
यह भी पढ़ें: विधानसभा में अपशकुन के लिए वास्तु उपाय, स्पीकर बोले…वास्तुविदों से ली सलाह, जानिए क्या है राज!
.