"बाबा का बगावती तेवर"? किरोड़ी ने BJP के लिए नया सिरदर्द खड़ा किया, अफसर भी टार्गेट पर!"
Rajasthan politics: राजस्थान की सियासत में इन दिनों हलचल मची हुई है। एक ओर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार आगामी इनवेस्टमेंट समिट की तैयारियों में जुटी हुई है, तो दूसरी ओर उनकी अपनी ही कैबिनेट में असंतोष के सुर सुनाई दे रहे हैं। (Rajasthan politics) बीजेपी से कांग्रेस में आए कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का हालिया बयान राज्य की राजनीति में नई गर्माहट लेकर आया है।
कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने उपचुनावों में कांग्रेस की करारी हार के लिए जिम्मेदार लोगों का खुलासा करने की बात कहकर राज्य की राजनीति में खलबली मचा दी है। उनका यह बयान न केवल कांग्रेस पार्टी के भीतर बेचैनी बढ़ा सकता है, बल्कि विपक्षी बीजेपी के लिए भी सिरदर्द साबित हो सकता है। सियासी विशेषज्ञों का मानना है कि किरोड़ी का निशाना सरकार के अंदरूनी तंत्र और प्रशासनिक अधिकारियों पर भी हो सकता है।
किरोड़ी लाल के निशाने पर जयचंद!
कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के पास वर्तमान में कई सियासी और प्रशासनिक मुद्दे हैं। दौसा उपचुनाव में अपने भाई जगमोहन मीणा की हार के बाद उनके बयान "गैरों में कहां दम था, मुझे हमेशा जयचंदों ने ही मारा" ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी थी। उन्होंने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि उनके भाई की हार के लिए बीजेपी के ही कुछ लोग जिम्मेदार थे।
इनवेस्टमेंट समिट से पहले किरोड़ी का बड़ा वार
इनवेस्टमेंट समिट से ठीक पहले किरोड़ी लाल मीणा ने एक एनआरआई निवेशक को लेकर ACB (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) कार्यालय पहुंचकर बड़े आरोप लगाए। उन्होंने एसीबी प्रमुख डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा से मुलाकात की और 92 वर्षीय बुजुर्ग निवेशक के प्रति अधिकारियों की संवेदनहीनता पर सवाल उठाए। किरोड़ी ने कहा, "हमारी सरकार संवेदनशील है, लेकिन एसीबी की इस लापरवाही को मैं उचित नहीं मानता।"
किरोड़ी का सियासी बाउंसर
किरोड़ी लाल मीणा डीओआईटी (डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) में भ्रष्टाचार और पेपर लीक मामलों को लेकर भी सक्रिय हैं। वे गृkridioह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेड़म से मिलकर डीओआईटी में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, एसआई भर्ती में पेपर लीक मामले में वे परीक्षा निरस्त करने की मांग कर रहे हैं।
बीजेपी में 'बाबा' की बगावत!
किरोड़ी लाल मीणा के पास तमाम ऐसे मुद्दे हैं जिन पर वे सरकार के खिलाफ मुखर हैं। इनवेस्टमेंट समिट और अन्य मामलों पर उनकी सक्रियता ने सियासी हलकों में हलचल पैदा कर दी है। आने वाले दिनों में वे अपने सियासी अंदाज में बड़े खुलासे कर सकते हैं, जिससे प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल मचने की पूरी संभावना है।
यह भी पढ़ें: 9 साल की उम्र में हुआ था किडनैप…31 साल बाद अब लौटा घर, भीम सिंह की कहानी कलेजा चीर देगी!
यह भी पढ़ें: Bhilwara: भीलवाड़ा में अपराधी बेखौफ! महिला को धमकी देकर मांगी फिरौती, पति का नहीं मिला सुराग
.