• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Sanchore: पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई का आमरण अनशन...बोले- सांचौर जिले का दर्जा यथावत रखने का स्पष्टीकरण दे सरकार

Sukhram Bishnoi Fast Sanchore: सांचौर। राजस्थान में पिछली कांग्रेस सरकार की ओर से बनाए गए नए जिले अब भाजपा सरकार के लिए गलफांस बनते जा रहे हैं। नए जिलों को लेकर लगातार राजनीतिक बयानबाजी चल रही है। जिससे कुछ जिलों से...
featured-img

Sukhram Bishnoi Fast Sanchore: सांचौर। राजस्थान में पिछली कांग्रेस सरकार की ओर से बनाए गए नए जिले अब भाजपा सरकार के लिए गलफांस बनते जा रहे हैं। नए जिलों को लेकर लगातार राजनीतिक बयानबाजी चल रही है। जिससे कुछ जिलों से जिले का दर्जा वापस लेने के कयास लगाए जा रहे हैं। इनमें सांचौर जिले को लेकर भी चर्चाओं का दौर चल रहा है। जिसके बाद पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई (Sukhram Bishnoi Fast Sanchore) ने सांचौर जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर आमरण अनशन का ऐलान कर दिया है।

पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई का अनशन, बोले- सरकार दे स्पष्टीकरण

नए जिलों पर चल रही राजनीतिक बयानबाजी के बीच पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने सांचौर जिले का दर्जा यथावत रखने की मांग की है। उन्होंने इस मांग को लेकर आमरण अनशन का ऐलान किया है। पूर्व मंत्री बिश्नोई का कहना है कि जिला बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले यह अनशन तब तक जारी रहेगा। जब तक सांचौर जिले के दर्जे को लेकर सरकार यह स्पष्टीकरण जारी नहीं करती कि यह जिला निरस्त नहीं किया जाएगा।

सांचौर जिले का दर्जा यथावत रखने के लिए जारी रहेगा संघर्ष

पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई का कहना है कि वह बुधवार सुबह 11 बजे सांचौर जिला कलेक्ट्रेट के सामने अनशन शुरू करेंगे। यह कदम सांचौर जिले के हितों की रक्षा के लिए लिया गया है। सांचौर के जिले के दर्जे को यथावत रखने के लिए किसी भी कीमत में संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सांचौर का जिले का दर्जा खत्म करने से क्षेत्र के विकास और जनता पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। पूर्व मंत्री बिश्नोई ने राज्य सरकार से जनता की भावनाओं को समझकर सांचौर जिले का दर्जा यथावत रखने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:नहीं रहीं जीजी'...जोधपुर की पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास का निधन, पार्षद से शुरू किया था राजनीतिक जीवन

यह भी पढ़ें:कुछ लोग हमारे समुदाय को मानसिक रूप से गुलाम बनाकर रखना चाहते हैं- राजकुमार रोत का खुलासा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो