• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tonk: किरोड़ीलाल के सदन नहीं जाने पर क्या बोलीं MLA इंदिरा मीना ? समरावता कांड की मणिपुर से की तुलना

कांग्रेस विधायक इंदिरा मीना ने टोंक थप्पड़ कांड में जेल में बंद नरेश मीना से मुलाकात की।
featured-img

Tonk News Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव के दौरान टोंक में थप्पड़ कांड मामले में नरेश मीना जेल में बंद हैं। (Tonk News Rajasthan) आज बामनवास से कांग्रेस विधायक इंदिरा मीना नरेश मीना से मुलाकात करने पहुंची, उन्होंने टोंक जिला जेल पहुंचकर नरेश मीना से बात की। इसके बाद विधायक इंदिरा मीना मीडिया से बातचीत में समरावता में हुए उपद्रव की मणिपुर हिंसा से तुलना करती नजर आईं।

समरावता कांड की मणिपुर हिंसा से तुलना

सवाईमाधोपुर के बामनवास से विधायक इंद्रा मीणा ने टोंक थप्पड़ कांड में जेल में बंद नरेश मीना से मुलाकात की। इसके बाद विधायक इंद्रा मीणा ने समरावता में हुए उपद्रव की मणिपुर हिंसा से तुलना कर डाली। विधायक इंद्रा मीना ने कहा कि यह राजस्थान का बहुत बड़ा कांड है, इस पर सरकार चुप है, सरकार ने आज तक एक शब्द नहीं बोला। अब हमने विधानसभा में सवाल लगाया है...देखते हैं सरकार जवाब देती है या पहले के सवालों की तरह पेंडिंग रखती है।

बड़ा भाई छोटे भाई का नुकसान नहीं करेगा

विधायक इंद्रा मीना ने टोंक जेल में बंद नरेश मीना से मुलाकात के बाद समरावता कांड को विधानसभा में उठाने के संकेत दिए। उन्होंने समरावता में पुलिस पर ग्रामीणों के साथ बर्बरता का आरोप लगाया और मणिपुर हिंसा से इसकी तुलना करते हुए सरकार के रवैये पर नाराजगी जाहिर की। विधायक ने इस मामले की न्यायिक जांच करवाने की मांग दोहराई। वहीं प्रशासनिक जांच पर सवाल उठाए, विधायक ने कहा कि बड़ा भाई छोटे भाई को नुकसान नहीं पहुंचा सकता। विधायक कई अन्य मुद्दों को लेकर भी भाजपा पर हमलावर नजर आईं।

...किरोड़ी इसलिए रहेंगे सदन से अनुपस्थित

विधायक इंद्रा मीना ने भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना को लेकर भी बयान दिया। विधायक ने कहा कि किरोड़ीलाल मीना ने कांग्रेस सरकार के वक्त विपक्ष की भूमिका निभाई। मगर अब उन्हें भाजपा की ही सरकार साइड लाइन कर रही है, उन्हें इग्नोर किया जा रहा है। इसीलिए डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने 31 जनवरी से शुरु होने जा रहे विधानसभा के बजट सत्र से अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी है।

(टोंक से कमलेश कुमार महावर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: भजनलाल सरकार पर कांग्रेस का जोरदार हमला! मुद्दों की कमी नहीं.. राजस्थान विधानसभा सत्र में उठेगा तूफान!

यह भी पढ़ें: हनुमान बेनीवाल ने कहा... ‘राजस्थान में अब मैडम की दुकान बंद, मंत्री बनने का भ्रम छोड़ें

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो